sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 17:28 IST, January 6th 2025

'ऑस्ट्रेलिया ने रोहित शर्मा को इस कदर तोड़ा कि...', पूर्व स्पिनर ने भारतीय कप्तान को लेकर कह डाली ये बड़ी बात

पूर्व स्पिनर कैरी ओकीफे का मानना है कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान विरोधी कप्तान को मानसिक तौर पर तोड़ने की आस्ट्रेलिया की पारंपरिक रणनीति कारगर साबित हुई । भारत को पांच मैचों की श्रृंखला में 1-3 से पराजय का सामना करना पड़ा । रोहित तीन मैचों में 31 रन ही बना सके ।

Follow: Google News Icon
  • share
Rohit Sharma
Rohit Sharma | Image: AP

पूर्व स्पिनर कैरी ओकीफे का मानना है कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान विरोधी कप्तान यानी रोहित शर्मा को मानसिक तौर पर तोड़ने की आस्ट्रेलिया की पारंपरिक रणनीति कारगर साबित हुई। भारत को पांच मैचों की श्रृंखला में 1-3 से पराजय का सामना करना पड़ा। रोहित तीन मैचों में 31 रन ही बना सके।

ओकीफे ने फॉक्स स्पोटर्स से कहा ,‘‘ वे जसप्रीत बुमराह को नहीं तोड़ सके। वह बहुत अच्छा खेल रहा था। इसके बाद उन्होंने रोहित शर्मा को निशाना बनाया और इस कदर तोड़ा कि वह फाइनल टेस्ट से खुद बाहर हो गया।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ यह उनकी पुरानी रणनीति रही है । अगर वह विरोधी कप्तान को तोड़ देते हैं तो इससे उन्हें ताकत मिलती है ।’’ 75 वर्ष के पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि आस्ट्रेलियाई टीम 2021-22 की श्रृंखला में अजिंक्य रहाणे को नहीं तोड़ सकी थी ।

उन्होंने कहा ,‘‘ पिछली बार अजिंक्य रहाणे पर उनका असर नहीं हुआ और भारत ने वह श्रृंखला जीती । लेकिन इस बार रोहित शर्मा को परेशान किया और श्रृंखला जीती । इसी तरह पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद को मानसिक तौर पर तोड़ा और 3 . 0 से जीते । क्रेग ब्रेथवेट को निशाना बनाया और वेस्टइंडीज के खिलाफ 1 . 1 से ड्रॉ खेला । न्यूजीलैंड के खिलाफ टिम साउदी को घेरा और 2 . 0 से जीते ।’’

ये भी पढ़ें- 'बुमराह को गन्ने की तरह निचोड़ दिया...' बीजीटी में शर्मनाक हार के बाद पूर्व भारतीय ऑलराउंडर ने लगाई टीम इंडिया की क्लास

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

अपडेटेड 17:28 IST, January 6th 2025