Published 17:25 IST, November 6th 2024
पाकिस्तान के खिलाफ T20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने चुना नया कप्तान, नाम जान हो जाएंगे हैरान
ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ आगामी 3 मैचों की T20 सीरीज के लिए नया कप्तान चुना है, जिसका नाम जान आप हैरान हो जाएंगे।
AUS v PAK: भारत (India) के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) से पहले ऑस्ट्रेलिया ( Australia ) पाकिस्तान ( Pakistan ) से दो-दो हाथ कर रहा है। दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) खेली जा रही है।
पहले मैच में मेजबान ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने पाकिस्तान (Pakistan) को धूल चटाई थी। दूसरा मैच शुक्रवार, 8 नवंबर को खेला जाने वाला है। इस सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की T20 सीरीज खेली जाएगी। इसके लिए ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने टीम का ऐलान तो पिछले हफ्ते ही कर दिया था, लेकिन कप्तान की घोषणा नहीं की गई थी। अब ऑस्ट्रेलिया ने (Australia) ने इस सीरीज के लिए कप्तान चुन लिया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia) के फैसले ने सबको चौंकाया है, क्योंकि सीरीज के लिए नया कप्तान चुना गया है।
किसे चुना गया ऑस्ट्रेलिया का कप्तान?
ऑस्ट्रेलिया (Australia) के उभरते सितारे जोश इंग्लिस (Josh Inglis) को पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ आगामी घरेलू T20 सीरीज के लिए कप्तान चुना गया है। इनफॉर्म विकेटकीपर बल्लेबाज इंग्लिस (Inglis) ने कप्तान बनने की दौड़ में वाइट बॉल के स्टार खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) और मार्कस स्टॉयनिस (Marcus Stoinis) को पछाड़ा है।
इतना ही नहीं जोश इंग्लिस (Josh Inglis) पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ मौजूदा 3 मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मैच में भी टीम की कमान संभालेंगे, क्योंकि पैट कमिंस समेत ऑस्ट्रेलिया (Australia) के टेस्ट सितारे भारत के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के लिए अपनी तैयारियों को प्राथमिकता दे रहे हैं।
वनडे वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन
इंग्लिस (Inglis) ने पिछले साल भारत में ऑस्ट्रेलिया (Australia) के सफल वनडे विश्व कप अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। अनुभवी विकेटकीपर मैथ्यू वेड (Mathew Wade) के हाल ही में संन्यास लेने का मतलब है कि जोश इंग्लिस वनडे और T20, दोनों प्रारूपों में ऑस्ट्रेलिया की पहली पसंद के विकेटकीपर होंगे।
एक नजर इंग्लिस के करियर पर
29 साल के जोश इंग्लिस (Josh Inglis) ने पिछले कुछ समय में अपने प्रदर्शन से ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australian Team) में काफी नाम कमाया है। उन्हें T20 स्पेशलिस्ट बल्लेबाज का दर्जा भी मिल चुका है। इंग्लिस के इंटरनेशनल करियर पर नजर डालें तो उन्होंने 26 T20I मुकाबलों में 679, जबकि 24 वनडे मैचों में 496 रन बनाए हैं। T20 इंटरनेशनल में 2 शतक भी उनके नाम हैं।
पाकिस्तान T20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम
जोश इंग्लिस (कप्तान), सीन एबट, जेवियर बार्टलेट, कूपर कोनोली, टिम डेविड, नाथन एलिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, आरोन हार्डी, स्पेंसर जॉनसन, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टॉयनिस, एडम जैम्पा।
ये भी पढ़ें- Trump के जीतते ही चमकेगी Virat Kohli की किस्मत? पिछला आंकड़ा देखकर आप भी कहेंगे भई वाह…
Updated 17:25 IST, November 6th 2024