Published 16:33 IST, September 26th 2024
एक कैच के कारण इस दिग्गज ने क्रिक्रेट को कहा अलविदा,रिकॉर्ड की परवाह भी नहीं, 16 साल बाद बड़ा खुलासा
AUS के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने 2008 में भारत के खिलाफ खेले जा रहे एडिलेट टेस्ट मैच के बीच में ही संन्यास का फैसला करके सबको हैरान कर दिया था।
Adam Gilchrist Retirement: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने एक ऐसा खुलासा किया है जिसको सुनकर पूरा क्रिकेट जगत हैरान रह गया है। एडम गिलक्रिस्ट ने अपने संन्यास के 16 साल बाद चुप्पी तोड़ते हुए इस बात का खुलासा किया है कि उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला क्यों किया था?
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ने 2008 में भारत के खिलाफ खेले जा रहे एडिलेट टेस्ट मैच के बीच में ही संन्यास का फैसला करके सबको हैरान कर दिया। इस दौरान वे अपने टेस्ट करियर का 100वां मैच खेलने से बस चार मैच दूर थे। लेकिन उन्होंने इसकी परवाह नहीं की और संन्यास का एलान कर दिया। अब गिलक्रिस्ट ने इसके पीछे की वजह का खुलासा किया है।
एडम गिलक्रिस्ट ने किया बड़ा खुलासा
गिलक्रिस्ट ने हाल ही में क्लब प्रेयरी फायर पॉडकास्ट के दौरान खुलासा करते हुए कहा कि भारत के महान बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण का एक आसान कैच छोड़ने के बाद उन्हें रिटायरमेंट का फैसला किया था। इस बारे में उन्होंने तुरंत ही मैथ्यू हेडन को बताया था।
गिलक्रिस्ट ने क्यों लिया संन्यास?
गिलक्रिस्ट ने कहा, ''मजेदार बात तब हुई जब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में थी। मैं उनके खिलाफ खेल रहा था और ब्रेट ली की गेंद पर कैच लेने की कोशिश कर रहा था। उससे पहले मैं अपनी पत्नी के साथ पूरी रात फोन पर ट्रैवल प्लान बना रहा था। हमें भारत के खिलाफ सीरीज के बाद वेस्टइंडीज का दौरा करना था।''
गिलक्रिस्ट ने आगे कहा कि,
'उस दौरे पर मैं शायद खुद को 99 टेस्ट तक पहुंचाने वाला था और उसके बाद हम भारत का दौरा करने वाले थे। यहीं मैं अपना 100वां टेस्ट खेलता। फिर शायद मैं टेस्ट क्रिकेटरों और दुनिया भर के कुछ अन्य खिलाड़ियों के विशेष क्लब में शामिल हो जाता। फिर अगले दिन मैंने वीवीएस लक्ष्मण का कैच ड्रॉप कर दिया। वो बहुत ही आसान कैच था। गेंद जमीन पर लगी और मैंने बड़े स्क्रीन पर रिप्ले देखा। इसे बार-बार देखा। वो रीप्ले शायद 32 बार बड़ी स्क्रीन पर चलाया गया होगा।'
गिलकिस्ट ने कहा, मैं उस वक्त मैथ्यू हेडन की ओर मुड़ा और कहा मेरा टाइम ओवर हो गया। गेंद के दस्ताने से टकराने से लेकर गेंद के घास से टकराने तक, एक पल में मुझे पता चला कि यह संन्यास लेने का समय था। वेस्टइंडीज के दौरे के बारे में चिंता न करें, भारत में 100वें टेस्ट के बारे में चिंता न करें। इस तरह से मैने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया।'' गिलक्रिस्ट ने याद किया कि हेडन ने उन्हें इतनी जल्दी ऐसा फैसला लेने के लिए मना किया था। हेडन ने उन्हें मनाने की काफी कोशिश की, लेकिन वह नहीं माने और संन्यास ले लिया।
गिलक्रिस्ट का करियर
ऑस्ट्रेलिया के लिए गिलक्रिस्ट ने 96 टेस्ट मैचों में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने 191 पारियों में 416 शिकार किए। उन्होंने 379 कैच लपके और 37 स्टंप किए। इस विस्फोटक बल्लेबाज ने 47.60 की औसत और 81.95 की स्ट्राइक रेट से टेस्ट में 5570 रन बनाए। उन्होंने 17 शतक और 26 अर्धशतक लगाए। वनडे में गिलक्रिस्ट ने 287 मैचों में 9619 रन बनाए। उनका औसत 35.89 और स्ट्राइक रेट 96.94 का रहा। गिलक्रिस्ट ने 16 शतक और 55 अर्धशतक लगाए।
ये भी पढ़ें- याद आ गए कानपुर वाले भैया... हाथ में फोन और मुंह में गुटखा, IND-BAN टेस्ट से पहले ये तस्वीर VIRAL | Republic Bharat
Updated 16:33 IST, September 26th 2024