sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 13:51 IST, January 2nd 2025

आस्ट्रेलिया की नजरें सिडनी टेस्ट जीतने पर, कमिंस ने कहा ऊर्जा में कोई कमी नहीं आयेगी

आस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने कहा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी मैच में उनकी टीम की ऊर्जा में कोई कमी नहीं आयेगी ।

Follow: Google News Icon
  • share
Pat Cummins celebrates a fall of wicket
Pat Cummins celebrates a fall of wicket | Image: Associated Press

आस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि श्रृंखला में 2 . 1 से बढत बनाने के बावजूद भारत के खिलाफ शुक्रवार से शुरू हो रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी मैच में उनकी टीम की ऊर्जा में कोई कमी नहीं आयेगी ।

आस्ट्रेलिया ने बॉक्सिंग डे टेस्ट 184 रन से जीतकर 2014 . 15 के बाद बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जीतने की ओर कदम बढा दिया है । कमिंस ने कहा ,‘‘ श्रृंखला में आगे होना अच्छा रहता है । आप हर टेस्ट मैच जीत के इरादे से ही खेलते हैं और यहां भी कुछ अलग नहीं है ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ पिछले तीन टेस्ट में टीम के प्रदर्शन से मैं बहुत खुश हूं । हमने दिखा दिया कि हम जीत के प्रबल दावेदार हैं और इस सप्ताह भी हमारा लक्ष्य जीतना ही है ।’’

उन्होंने स्वीकार किया कि टीम के सामने कुछ मसले हैं । उन्होंने कहा ,‘‘ इसमें कोई शक नहीं कि कुछ मौकों पर हम और रन बनाना चाहते थे । मेलबर्न में पिछले टेस्ट में हमें 400 . 500 रन की बढत लेनी चाहिये थी । हम इतनी अच्छी स्थिति में थे । लेकिन यही टेस्ट क्रिकेट है ।’’ कमिंस ने कहा कि सिडनी क्रिकेट ग्राउंड की पिच पारंपरिक पिच से अलग है जिस पर स्पिनरों और बल्लेबाजों को मदद मिलती है ।

उन्होंने कहा ,‘‘ यह एससीजी की पारंपरिक पिच से अलग है । इस साल यहां शेफील्ड शील्ड के दो मैच अच्छे रहे और टीमें विकेट से खुश थीं । इससे गेंदबाजों को मदद मिलेगी और बल्लेबाज भी रन बना सकेंगे । कुछ समय इस पर बल्लेबाजी आसान होगी तो आखिर में यह स्पिनरों की मददगार रहेगी । मैने यहां कुछ टेस्ट खेले हैं लेकिन बाकी वनडे ही खेले हैं तो मैं कोई विशेषज्ञ नहीं हूं ।’’

आस्ट्रेलिया के लिये कड़ी चुनौती बने भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बारे में उन्होंने कहा ,‘‘ वह बहुत अच्छी गेंदबाजी कर रहा है । उसका सामना करना कठिन है ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ उम्मीद है कि जब मैं बल्लेबाजी के लिये उतरूंगा तब शाम होगी और वह काफी गेंदबाजी कर चुका होगा जिससे मेरे लिये आसानी होगी । मैने अलग अलग प्रारूपों में उसका सामना किया है लेकिन उसका सामना करना कठिन है ।’’

ये भी पढ़ें- सिडनी टेस्ट नहीं खेलेंगे रोहित? गौतम गंभीर के 'टॉस' वाले बयान से खलबली, ड्रेसिंग रूम में बवाल पर भी दिया जवाब

अपडेटेड 13:51 IST, January 2nd 2025