sb.scorecardresearch

Published 11:02 IST, December 23rd 2024

पछता रहा होगा ऑस्ट्रेलिया! जिसे टीम से निकाला, उसने उड़ाया गर्दा, 10 चौके मार जबड़े से छीनी जीत

ऑस्ट्रेलिया ने बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले नाथन मैकस्वीनी को ड्रॉप कर दिया। जिसके बाद से उन्होंने बिग बैश लीग में 78 रनों की तूफानी पारी खेलकर तहलका मचा दिया।

Reported by: Shubhamvada Pandey
Follow: Google News Icon
  • share
Nathan McSweeney
Nathan McSweeney | Image: AP

Nathan McSweeney in BBL: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया ने 1-1 मुकाबला जीतकर सीरीज में बराबरी कर ली है। गाबा टेस्ट यानी सीरीज का तीसरा मैच ड्रॉ रहा। अब 26 दिसंबर यानी बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट ने जीत हासिल करने के लिए अपनी टीम में कुछ बदलाव किए।

ऑस्ट्रेलिया ने बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले 25 साल के युवा खिलाड़ी नाथन मैकस्वीनी को ड्रॉप कर दिया और उनकी जगह टीम में सैम कोनस्टास को मौका मिल सकता है। ऑस्ट्रेलिया टीम से ड्रॉप होने के बाद मैकस्वीनी ने बिग बैश लीग में तूफानी पारी खेलकर तहलका मचा दिया। उनकी ये शानदार पारी देखकर ऑस्ट्रेलिया को पछतावा तो जरूर हो रहा होगा।

नाथन मैकस्वीनी ने मचाया गदर

ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम से बाहर होने के बाद नाथन मैकस्वीनी ने बिग बैश लीग यानी BBL के पहले ही मुकाबले में तूफानी पारी खेली। 25 साल के दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 49 गेंदों में 10 चौके और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 78 रनों की पारी खेली और वे प्लेयर ऑफ द मैच बने।

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से ड्रॉप हुए नाथन मैकस्वीनी

ऑस्ट्रेलिया के ओपनिंग बल्लेबाज नाथन मैकस्वीनी ने पर्थ में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया लेकिन पिछली छह पारियों में उनका स्कोर 10, 0, 39, नाबाद 10, 9 और 4 रहा। उन्हें सीरीज में चार बार भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने आउट किया। जिसके बाद से उन्हें इस टेस्ट सीरीज कते बाकी बचे दो टेस्ट मैचों से ड्रॉप कर दिया गया है। ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम से ड्रॉप किए जाने के बाद से ये युवा बल्लेबाज बुरी तरह से टूट गया। 

क्या बोले मैकस्वीनी?

मैकस्वीनी ने ऑस्ट्रेलिया की टीम में बिताए दिनों को लेकर कहा, "ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम में बिताया गया मेरा समय बहुत अच्छा रहा, उम्मीद है कि मैं अपने अनुभव से सीखूंगा, बेहतर बनूंगा और वापस वहां पहुंचूंगा। ऐसे बेहतरीन खिलाड़ियों के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करके अच्छा लगा।" मैकस्वीनी ने आगे कहा, "यह इस बारे में नहीं है कि आपका करियर कैसे शुरू होता है, बल्कि यह कैसे समाप्त होता है, यह महत्वपूर्ण है। यह यात्रा का हिस्सा है, यह सब उतार-चढ़ाव के बारे में है। यह सीखने का एक शानदार दौर है।"

टीम इंडिया के लिए जीत हासिल करना बेहद जरूरी

आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को अगला टेस्ट मैच 26 दिसंबर से यानी बॉक्सिंग डे पर शुरु करना है। इस सीरीज मे अब टीम इंडिया एक भी मुकाबले में हार बर्दाश्त नहीं कर सकती। वरना टीम इंडिया का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेलने का सपना चकनाचूर हो सकता है। 

ये भी पढ़ें- IND vs AUS: बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले बदली मैच की टाइमिंग, जानिए कब और कहां फ्री में देख पाएंगे मुकाबला

Updated 11:02 IST, December 23rd 2024