sb.scorecardresearch

Published 07:52 IST, October 12th 2024

इंग्लैंड के बाद ऑस्ट्रेलिया से पिटा पाकिस्तान, कंगारुओं ने बना दी रेल; World Cup मिशन फिर फेल!

पाकिस्तान क्रिकेट टीम की इस समय लंका लगी हुई है। हर टीम उसकी रेल बना रही है। इंग्लैंड के बाद ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को पीटा है।

Reported by: DINESH BEDI
Follow: Google News Icon
  • share
Australia Beat Pakistan in Womens T20 World Cup
इंग्लैंड के बाद ऑस्ट्रेलिया से पिटा पाकिस्तान | Image: ICC/PCB

Cricket News: पाकिस्तान क्रिकेट ( Pakistan Cricket) इस समय अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है। पाकिस्तान लगातार शर्मनाक प्रदर्शन कर रहा है, जिससे दुनियाभर में उसकी फजीहत हो रही है। चाहे पुरुष टीम की बात हो या महिला टीम की।

इधर इंग्लैंड तो उधर ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को पीटा है और वो भी बुरे तरीके से। मुल्तान टेस्ट में ओली पोप की अगुवाई वाली इंग्लैंड मेंस क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान की कैसे वाट लगाई वो सबने देखा और अब ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम की रेल बना दी है और उसका मिशन वर्ल्ड कप लगभग फेल कर दिया है। 

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया (AUS v PAK) के बीच शुक्रवार, 11 अक्टूबर को दुबई में T20 वर्ल्ड कप मैच खेला गया, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को एकतरफा अंदाज में हरा दिया। 6 बार की वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और पाकिस्तान को बल्लेबाजी का न्योता दिया। अपनी कप्तान फातिमा सना के बिना खेल रही पाकिस्तान टीम ऑस्ट्रेलिया की घातक गेंदबाजी के आगे धराशाई हो गई। 

गार्डनर के आगे पाकिस्तान ढेर

स्टार ऑलराउंडर एश्ले गार्डनर की खतरनाक गेंदबाजी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 19.5 ओवर में महज 82 रन पर ढेर कर दिया और 11 ओवर में 83 रन बनाकर मैच जीत लिया। ऑस्ट्रेलिया से हार के साथ पाकिस्तान की महिला T20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जाने की उम्मीदों को करारा झटका लगा है। पाकिस्तान टीम अब 2 हार के साथ प्वॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर खिसक गई है। उसका नेट रन रेट -0.488 का है। इससे भारत को फायदा हुआ है। 

इंग्लैंड ने भी बुरी तरह पीटा 

पाकिस्तान की महिला टीम को जहां ऑस्ट्रेलिया तो वहीं मेंस क्रिकेट टीम को इंग्लैंड ने पीटा है। इंग्लैंड ने मुल्तान में खेले गए पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान को एक पारी और 47 रन से धूल चटाई है। पाकिस्तान पर जबरदस्त जीत के साथ इंग्लैंड ने इतिहास भी रचा है। दरअसल इंग्लैंड (England) पहली पारी में 500 से ज्यादा रन देने के बाद एक पारी से टेस्ट मैच जीतने वाली पहली टीम बन गई है। वहीं पाकिस्तान के नाम ये शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो हया है। 147 सालों के टेस्ट इतिहास में आज तक ऐसा नहीं हुआ कि किसी टीम ने पहली पारी में 500 से ज्यादा रन बनाए हों और वो एक पारी से मैच हार जाए।

पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम की जहां तक T20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में क्वालीफाई करने की बात है तो वो अब भी ऐसा कर सकती है, लेकिन अब उसकी किस्मत दूसरी टीम के हाथ में है। अगर ऑस्ट्रेलिया रविवार को भारत को हरा देता है, फिर पाकिस्तान अपने आखिरी ग्रुप गेम में न्यूजीलैंड को पर्याप्त अंतर से हराना होगा, ताकि वो किसी दूसरी टीम की तुलना में बेहतर नेट रन रेट के साथ ग्रुप स्टेज अभियान समाप्त करे। 

ये भी पढ़ें- खिलाड़ी छोड़िए Manu Bhaker के आगे मॉडल भी फेल, रैंप वॉक से मचाई तबाही; लुक देख उड़ जाएंगे होश- VIDEO

Updated 07:52 IST, October 12th 2024