sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 16:35 IST, December 8th 2024

एडिलेड में मिली हार से बढ़ी टेंशन, अब WTC फाइनल में कैसे पहुंचेगी टीम इंडिया? समझें पूरा समीकरण

एडिलेड में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट में टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया। जिससे WTC Point Table पर टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है।

Reported by: Shubhamvada Pandey
Follow: Google News Icon
  • share
Team India On WTC Point Table
Team India On WTC Point Table | Image: X/ ICC

WTC Point Table, IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में खेला गया टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा। ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड टेस्ट में भारत को 10 विकेट से हराकर सीरीज में 1-1 से बराबरी की। ऑस्ट्रेलिया की इस जीत से टीम इंडिया की टेंशन बढ़ गई है।

एडिलेड में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट में टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया। जिससे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में टीम इंडिया को पोजिशन को बड़ा झटका लगा है। टीम इंडिया पहले स्थान से सीधा तीसरे स्थान पर आ गई।

पॉइंट टेबल पर नीचे फिसली टीम इंडिया

इस हार का असर यह रहा कि भारतीय टीम आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल में अब तीसरे नंबर पर पहुंच गई है। ऑस्ट्रेलिया बाजी पलटते हुए 14 मैचों में 9 जीत, हार और एक ड्रॉ के साथ 60.710 पॉइंट्स के साथ टॉप पर पहुंच गया है। साउथ अफ्रीका अब भारत से ऊपर 59.260 पॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर है। उसके 9 मैचों में 5 जीत, 3 हार और एक ड्रॉ है। दूसरी ओर, भारत के 16 मैचों में 9 जीत, 6 हार और एक ड्रॉ के साथ 57.290 पॉइंट्स के साथ अब तीसरे नंबर पर है।

डब्लूटीसी फाइनल में जगह पक्की करने के लिए क्या करना होगा टीम इंडिया को?

अब अगर टीम इंडिया को डब्लूटीसी के फाइनल में अपनी जगह पक्की करनी है तो भारत को तीन और टेस्ट मैच जीतने होंगे। भारत के अगले तीन टेस्ट मुकाबले ऑस्ट्रेलिया के ही खिलाफ हैं। इसका मतलब साफ है कि अगर भारत बाकी बचे तीनों मुकाबले जीत जाता है तो आसानी से WTC फाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित कर लेगा, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने जिस तरह से पलटवार किया है उसको देखते हुए ये सफर आसान नहीं होगा।

ऑस्ट्रेलिया का भी पत्ता कट सकता है

WTC फाइनल का समीकरण हर मैच के साथ बदलता रहेगा। इस रेस में साउथ अफ्रीका और श्रीलंका की टीम भी है। अगर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया भारत से 3 मैच हार जाता है तो वो भी WTC फाइनल की रेस से बाहर हो जाएगा और इस स्थिति में टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच WTC फाइनल खेला जाएगा।

Image

एडिलेड टेस्ट में टीम इंडिया के बल्लेबाजों का शर्मनाक प्रदर्शन

एडिलेड टेस्ट में भारत की बल्लेबाज बुरी तरह से फ्लॉप रही। दोनों ही पारियों में टीम इंडिया के बल्लेबाज बड़ा स्कोर बनाने में नाकामयाब रहे। टीम इंडिया के बैटिंग लाइन अप में रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल जैसे बल्लेबाज हैं। भारतीय टीम ने पहली पारी में 180 रन और दूसरी पारी में सिर्फ 175 रन बनाए। जबकि ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 337 रनों का बड़ा स्कोर बनाया था। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ 19 रनों का टारगेट दिया, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने आसानी से पहली ही पारी में 3.2 ओवर में बिना किसी नुकसान के हासिल कर लिया।

Image

हार के बाद क्या बोले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा

रोहित शर्मा ने एडिलेड टेस्ट में हार के बाद अपनी निराशा जाहिर की। रोहित ने टीम की कमी को उजागर करते हुए कहा,” हम मौकों का फायदा नहीं उठा पाए। पर्थ में हमने जो किया वह खास था। हम फिर से ऐसा करना चाहते थे लेकिन हर टेस्ट मैच की अपनी चुनौती होती है। अब हमें गाबा टेस्ट का इंतजार है। वहां पर हमारी काफी अच्छी यादें हैं। हम अच्छी शुरुआत करना चाहते हैं और अच्छा खेलना चाहते हैं।”

ये भी पढ़ें- रोहित शर्मा की कप्तानी पर लगा बड़ा 'दाग', एडिलेड टेस्ट में शर्मनाक हार के ये 5 खिलाड़ी गुनहगार

अपडेटेड 16:35 IST, December 8th 2024