Published 22:53 IST, February 23rd 2024
AUS vs NZ 2nd T20I: ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 72 रन से हराकर सीरीज में 2-1 से बढ़त बनाई
आस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 17 ओवर में 102 रन पर समेटकर दूसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच 72 रन से जीत लिया और तीन मैच की श्रृंखला में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल की।
AUS vs NZ 2nd T20I Match: एडम जम्पा के चार विकेट से आस्ट्रेलिया ने शुक्रवार को यहां न्यूजीलैंड को 17 ओवर में 102 रन पर समेटकर दूसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच 72 रन से जीत लिया और तीन मैच की श्रृंखला में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल की।
दुनिया की दूसरी रैंकिंग पर काबिज न्यूजीलैंड पर श्रृंखला जीतने से आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जून में वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले टी20 विश्व कप से पहले आत्मविश्वास से भरे होंगे। आस्ट्रेलिया ने पहला मैच छह विकेट से जीता था। अब तीसरा टी20 रविवार को ईडन पार्क में खेला जायेगा।
आस्ट्रेलियाई टीम पावरप्ले में एक विकेट पर 72 रन बनाने के बावजूद 19.5 ओवर में 174 रन के स्कोर पर सिमट गयी। सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने 22 गेंद में पांच छक्कों से 45 रन बनाये जिससे टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी आस्ट्रेलियाई टीम यह स्कोर बना सकी।
न्यूजीलैंड के लिए लॉकी फर्ग्यूसन ने 12 रन देकर चार और बेन सीयर्स ने 29 रन देकर दो विकेट झटके। आस्ट्रेलिया ने इस तरह अंतिम 9.5 ओवर में 59 रन के अदर छह विकेट गंवा दिये।
न्यूजीलैंड को खेल शुरू होने से पहले ही झटका लगा जब रचिन रविंद्र घुटने की हल्की चोट के कारण बाहर हो गये और डेवोन कॉनवे को भी विकेटकीपिंग करते हुए अंगूठे में चोट लग गयी जिससे उन्हें एक्स-रे कराने के लिए अस्पताल ले जाया गया। जब पता चला कि कोई फ्रेक्चर नहीं है, तब कॉनवे मैदान पर लौटे। लेकिन वह फिर भी बल्लेबाजी नहीं कर पाये।
न्यूजीलैंड ने बल्लेबाजी करते हुए 29 रन पर चार विकेट गंव दिये थे। ग्लेन फिलिप्स (42) और जोश क्लार्कसन ने पांचवें विकेट के लिए 45 रन जोड़े। लेकिन इसके बाद टीम का स्कोर जल्द ही छह विकेट पर 74 रन हो गया। फिर टीम 17 ओवर में 102 रन पर सिमट गयी।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Updated 22:53 IST, February 23rd 2024