Published 23:33 IST, December 5th 2024
सालों बाद मिडिल ऑर्डर में खेलेंगे Rohit, आखिरी बार 6 नंबर पर कब की थी बैटिंग? जान लीजिए
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने एडिलेड टेस्ट से पहले बैटिंग ऑर्डर की गुत्थी सुलझा दी है। राहुल ओपनिंग करेंगे और वो नीचे बल्लेबाजी करने उतरेंगे।
AUS v IND: ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ एडिलेड (Adelaide) में होने वाले बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) के दूसरे टेस्ट को ओपनिंग कौन करेगा? ये कंफ्यूजन भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने दूर कर दिया है।
रोहित (Rohit) की गैरमौजूदगी में पर्थ में पहले टेस्ट मैच में ओपनिंग करने उतरे केएल राहुल (KL Rahul) ने कल बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ये कहा था कि उन्हें बता दिया गया है कि वो कहां बल्लेबाजी करेंगे, लेकिन राहुल ने मीडिया से इसका खुलासा नहीं किया था, मगर अब रोहित ने सच बता दिया है।
पर्थ (Perth) में पहले टेस्ट से चूकने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने वापसी कर ली है और वो दूसरा टेस्ट खेलने के लिए तैयार हैं। रोहित (Rohit) ने एडिलेड में शुक्रवार को पिंक बॉल टेस्ट से एक दिन पहले मीडिया से बातचीत की और बता दिया कि दूसरे टेस्ट में भी केएल राहुल ही ओपनिंग करेंगे।
रोहित ने कहा-
राहुल ओपनिंग करेंगे। मैं मिडिल ऑर्डर में कहीं बल्लेबाजी करूंगा।
आखिरी बार मध्यक्रम में कब उतरे रोहित?
ये तो रही एडिलेड टेस्ट की बात, लेकिन क्या आपको पता है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टेस्ट में आखिरी बार मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने कब उतरे थे। इस बात को 6 साल, 27 मैच और 64 पारियां हो गई हैं, जब रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट में ओपनिंग के बजाय नीचे बल्लेबाजी करने उतरे थे। बता दें कि रोहित ने आखिरी बार 2018 में ऑस्ट्रेलिया में ही मध्यक्रम में बैटिंग की थी। ये मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट था। रोहित ने उस मैच में भारत की शानदार जीत में अहम योगदान दिया था। रोहित ने पहली पारी में नंबर-6 पर खेलते हुए 63 रन बनाए थे, हालांकि दूसरी पारी में वो सिर्फ 5 रन ही बना सके।
एक नजर रोहित के टेस्ट करियर पर
रोहित शर्मा के टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक 64 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 18 अर्धशकों, 12 शतकों और एक दोहरे शतक की बदौलत उन्होंने 4271 रन बनाए हैं। भारतीय कप्तान रोहित अपने बच्चे के जन्म के कारण पर्थ में पहला टेस्ट मैच नहीं खेल पाए थे, लेकिन मैच के बीच में ही वो टीम से जुड़ गए थे। रोहित ने हाल ही में प्राइम मिनिस्टर 11 के खिलाफ अभ्यास मैच खेला था। इस मैच में भी वो मिडिल ऑर्डर पर उतरे थे, लेकिन रन नहीं बना पाए थे। मगर अब रोहित से बड़ी उम्मीदें हैं।
Updated 23:33 IST, December 5th 2024