sb.scorecardresearch

Published 18:04 IST, December 26th 2024

'बात बढ़े तो पेल देना, बाकी मैं देख लूंगा', Kohli का कोंस्टास से हुआ पंगा तो मजेदार मीम्स की बरसात

मेलबर्न टेस्ट में विराट कोहली के सैम कोंस्टास के साथ पंगे के बाद सोशल मीडिया पर कोहली और ICC चेयरमैन Jay Shah को लेकर मजेदार मीम्स वायरल हो रहे हैं।

Reported by: DINESH BEDI
Follow: Google News Icon
  • share
aus v ind jay shah funny memes goes viral after virat kohli sam kontas clash
कोहली-कोंस्टास के पंगे के बाद मजेदार मीम्स वायरल | Image: X Screengrab (cricket.com.au)

AUS v IND: भारत (India) और ऑस्ट्रेलिया ( Australia ) के बीच मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट (Boxing Day Test) मैच के पहले ही दिन बवाल देखने को मिला है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) के इस अहम मैच के पहले दिन गुरुवार को विराट कोहली का ऑस्ट्रेलिया के युवा खिलाड़ी सैम कोंस्टास से पंगा हो गया। 

दरअसल मैदान पर फील्डिंग के दौरान कोहली (Kohli) कोंस्टास से टकरा गए। कोहली (Kohli) और कोंस्टास (Konstas), दोनों एक-दूसरे की तरफ आ रहे थे और इसी दौरान दोनों का कंधा एक-दूसरे से टकरा गया, लेकिन इस मामले में सिर्फ कोहली (Kohli) को गलत ठहराया जा रहा है। यहां तक उनके खिलाफ ICC ने कार्रवाई भी की है। कोहली (Kohli) पर 20 फीसदी मैच फीस का जुर्माना लगाया गया है और उन्हें एक डेमेरिट अंक भी दिया गया है। 

कोहली (Kohli) के सैम कोंस्टास (Sam Konstas) के साथ पंगे के बाद क्रिकेट की दुनिया भी दो धड़ों में बंट गई है। कोई कोहली (Kohli) को इन सब चीजों से बचने तो वहीं कुछ इसे खेल का हिस्सा बता रहे हैं। सोशल मीडिया पर इसको लेकर बहस छीड़ी हुई है कि कोहली ने सही किया या गलत। खैर हम आपको इस वाक्या से जुड़े कुछ मजेदार मीम्स दिखाते हैं, जिसे देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। ज्यादातर मीम्स ICC के मौजूदा चेयरमैन जय शाह से संबंधित हैं। 

एक सोशल मीडिया यूजर ने मजाक में लिखा-

कोहली जी बात बढ़े तो स्टंप निकाल कर पेल देना, बाकी मैं देख लूंगा। 

वहीं एक अन्य यूजर ने जय शाह और कोहली की तस्वीर के साथ लिखा- 

कोहली को बैन करने से पहले तुम्हें मेरी लाश से गुजरना पड़ेगा। 

बता दें कि जय शाह इस (Jay Shah) वक्त दुनियाभर में क्रिकेट को चलाने वाली संस्था ICC के चेयरमैन हैं। इससे पहले वो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव रहे हैं। जय शाह (Jay Shah) का कोहली से बेहद करीबी रिश्ता है और कई मौकों पर ये दिखा भी है, इसलिए फैंस सोशल मीडिया पर कोहली-कोंस्टास वाले वाक्या को लेकर मजे ले रहे हैं। 

ये भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया के खिलाफ साजिश? खालिस्तानियों ने मेलबर्न टेस्ट को बनाया निशाना, भारतीय फैंस ने दिया मुंहतोड़ जवाब

Updated 18:24 IST, December 26th 2024