अपडेटेड 16 September 2023 at 07:28 IST

रोहित, हार्दिक और जडेजा पर बनी फिल्मतो कौन निभाएगाकिरदार?तमन्ना भाटिया ने बताए ये दिलचस्प नाम

बॉलीवुड अभिनेत्री तमन्ना भाटिया ने रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या और रविंद्र जडेजा की बायोपिक फिल्म के लिए किरदारों के नाम बताए हैं।

Follow : Google News Icon  
Tamanna Bhatia and Rohit Jadeja and Pandya 
(PC- Tamanna Bhatia Instgram)
Tamanna Bhatia and Rohit Jadeja and Pandya (PC- Tamanna Bhatia Instgram) | Image: self

भारतीय क्रिकेटर्स का फिल्मी दुनिया से गहरा नाता रहा है। वहीं फिल्म अभिनेताओं का भी क्रिकेट से काफी जुड़ाव रहा है। अक्सर अभिनेताओं और अभिनेत्रियों को लाइव मैच के दौरान स्टेडियम में देखा गया है। बॉलीवुड अभिनेत्री तमन्ना भाटिया भी क्रिकेट लवर मानी जाती हैं। वो शुक्रवार (15 सितंबर) को भारत के एशिया कप में बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान क्रिकेट के शो में पहुंची और इस दौरान उन्होंने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, उप कप्तान हार्दिक पांड्या और स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को लेकर बड़ी बात कही है। 

खबर में आगे पढ़ें...

  • तमन्ना भाटिया ने रोहित, हार्दिक, जडेजा को लेकर कही बड़ी बात
  • तमन्ना ने बताया रोहित, हार्दिक और जडेजा की बायोपिक के किरदारों के नाम
  • एशिया कप 2023 के फाइनल में भारत-श्रीलंका की भिड़ंत

दरअसल तमन्ना भाटिया शुक्रवार, 15 सितंबर को भारत-बांग्लादेश के मैच के दौरान स्टार स्पोर्ट्स के शो पर पहुंची। इस दौरान उन्होंने क्रिकेट को लेकर काफी बातचीत की और एंजॉय किया। वहीं इसी दौरान तमन्ना ने रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या और रविंद्र जडेजा की बायोपिक फिल्म को लेकर बात की। रजनीकांत की हालिया ब्लॉकबस्टर मूवी जेलर में नजर आईं तमन्ना ने उन अभिनेताओं के नाम बताए जो इन 3 क्रिकेटर्स की बायोपिक में उनका किरदार निभा सकते हैं। 

तमन्ना ने रोहित के किरदार के लिए विजय सेथुपथी, हार्दिक के लिए धनुष और रविंद्र जडेजा के किरदार के लिए अल्लू अर्जुन को फिट बताया। बता दें कि तमन्ना को अक्सर क्रिकेट मैच के दौरान स्टेडियम में  देखा गया है। वो हाल ही T10 लीग के लिए दुबई भी गईं थीं। 

भारतीय क्रिकेट टीम एशिया के खिताब से बस अब एक कदम दूर है। टीम इंडिया ने 2023 एशिया कप के फाइनल में जगह बना ली है। खिताबी मुकाबले में उसका सामना मौजूदा एशियन चैंपियन श्रीलंका से होने वाला है, जो टूर्नामेंट के मेजबान पाकिस्तान को हराकर फाइनल में पहुंचा है।

Advertisement

ये भी पढ़ें- AUS Vs SA: वर्ल्ड कप से पहले क्लासेन-मिलर ने मचाया 'गदर', साउथ अफ्रीका ने तोड़ा भारत का ये वर्ल्ड रिकॉर्ड

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 16 September 2023 at 07:25 IST