sb.scorecardresearch

Published 12:58 IST, December 21st 2024

T20 वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ी होंगे गिरफ्तार? लाखों के धोखाधड़ी मामले में अरेस्ट वारंट जारी, जानें मामला

टी20 वर्ल्ड कप 2007 में विजेता टीम का हिस्सा रहे पूर्व भारतीय स्टार क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा पर गिरफ्तारी की तलवार लटक गई है।

Reported by: Ritesh Kumar
Follow: Google News Icon
  • share
Robin Uthappa
Robin Uthappa | Image: BCCI

Robin Uthappa Arrest Warrant: क्रिकेट जगत से बड़ी खबर सामने आई है। टी20 वर्ल्ड कप 2007 में विजेता टीम का हिस्सा रहे पूर्व भारतीय स्टार क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा पर गिरफ्तारी की तलवार लटक गई है। लाखों के धोखाधड़ी मामले में उनके खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया गया है। रिपोर्ट की मानें तो इस मामले में जल्द उनकी गिरफ्तारी हो सकती है। 

समाचार एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट के अनुसार, रॉबिन उथप्पा पर सेंचुरी लाइफस्टाइल ब्रांड प्राइवेट लिमिटेड का प्रबंधन करते समय कर्मचारियों के वेतन से ₹23 लाख की कटौती करने लेकिन उनके भविष्य निधि योगदान को जमा करने में विफल रहने का आरोप है। द हिंदू की रिपोर्ट के अनुसार, वारंट पीएफ क्षेत्रीय आयुक्त शदाक्षरी गोपाल रेड्डी द्वारा जारी किया गया था, जिन्होंने कर्नाटक में क्षेत्राधिकार पुलकेशीनगर पुलिस को आवश्यक कार्रवाई करने के लिए कहा है। अधिकारियों ने कहा, ''उथप्पा के पुलकेशीनगर आवास पर नहीं होने के बाद 4 दिसंबर को निष्पादित वारंट वापस कर दिया गया है।''

रॉबिन उथप्पा का क्रिकेट करियर

रॉबिन उथप्पा टी20 वर्ल्ड कप 2007 में टीम इंडिया का हिस्सा थे जब एमएस धोनी की अगुवाई में भारत पहली बार टी20 विश्व चैंपियन बना था। दाएं हाथ के आक्रामक ओपनर ने भारत के लिए कुल 59 मैच खेले। 54 वनडे मैचों में उन्होंने 1,183 रन बनाए जिसमें 7 अर्धशतक शामिल है।

इसे भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया टीम में 'खूंखार' गेंदबाज की एंट्री, जिनके बाउंसर से हो गई थी बल्लेबाज की मौत

Updated 13:11 IST, December 21st 2024