पब्लिश्ड 14:37 IST, July 16th 2024
खत्म हो गया था कोहली-गंभीर विवाद... मगर अमित मिश्रा के इस बयान ने लगाई आग, क्यों मचा इतना बवाल?
टीम इंडिया की ड्रेसिंग रूम में विराट कोहली और गौतम गंभीर की मिलन से पहले अमित मिश्रा ने ऐसा बयान दिया जिससे सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया।
Amit Mishra on Virat Kohli-Gautam Gambhir Fight: टीम इंडिया की ड्रेसिंग रूम में विराट कोहली और गौतम गंभीर की मिलन होने से पहले पूर्व भारतीय स्पिनर अमित मिश्रा ने ऐसा बयान दिया जिससे सोशल मीडिया पर हंगामा मचा है। ऐसा लग रहा था मानो कोहली और गौतम के बीच 'गंभीर' विवाद खत्म हो गया है, लेकिन मिश्रा ने एक बार फिर उसमें चिंगारी भड़काने का काम किया है।
दरअसल, आईपीएल 2023 में विराट कोहली और लखनऊ सुपर जायंट्स के तत्कालीन मेंटॉर गौतम गंभीर के बीच मैदान पर जोरदार बहस देखने को मिली थी। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में हुए पूरे मुकाबले के दौरान RCB और LSG खिलाड़ियों के बीच नोकझोंक होते रही। मैच खत्म होने के बाद कोहली और गंभीर का गर्म तेवर देखने को मिला और दोनों आपस में भिड़ गए।
कोहली-गंभीर विवाद पर बड़ा खुलासा
आईपीएल 2024 के दौरान जब विराट कोहली और गौतम गंभीर एक दूसरे से गले मिले और बातचीत की तो ऐसा लगा कि दोनों के बीच रिश्ते ठीक हो गई है, लेकिन अब अमित मिश्रा के बयान से सोशल मीडिया ल माहौल गर्म हो गया है। पुरानी लड़ाई का जिक्र करते हुए अमित मिश्रा ने बड़ी बात बोल दी।
न्यूज बुक यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए अमित मिश्रा ने कहा, ''गौतम गंभीर के अंदर मैंने एक अच्छी चीज देखी। विराट कोहली उनके पास नहीं गए, लेकिन आप देखेंगे तो गंभीर विवाद को खत्म करने के लिए कोहली के पास गए। गंभीर ने कोहली से जाकर हालचाल पूछा था। गंभीर ने उनके परिवार का हालचाल जाना था। वो गंभीर ही थे जिन्होंने इस विवाद को खत्म करने के लिए कदम उठाया ना कि कोहली ने। उस समय गौतम ने बड़प्पन दिखाया था। हालांकि कोहली को ही जाकर विवाद खत्म करना चाहिए था। कोहली को यह कहना चाहिए था कि गौती भाई इसे खत्म करते हैं।''
टीम इंडिया के हेड कोच बने गौतम गंभीर
बता दें कि भारत को दो बार वर्ल्ड कप जिताने में अहम भूमिका निभाने वाले पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर अब टीम इंडिया के हेड कोच बन गए हैं। श्रीलंका के खिलाफ आगामी सीरीज से वो अपना कार्यभार संभालेंगे। भारत इस दौरे पर 3 टी20 और इतने ही वनडे मैच खेलेगी। इस सीरीज का आगाज 26 जुलाई से होगा।
अपडेटेड 14:37 IST, July 16th 2024