Published 07:08 IST, November 8th 2024
ऑस्ट्रेलिया से टेस्ट सीरीज हारकर भी WTC के फाइनल में पहुंच सकती है टीम इंडिया, समझें पूरा समीकरण
WTC Latest Updates: आइए जानते हैं कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज में नतीजों के अनुसार भारतीय टीम कैसे WTC फाइनल में एंट्री ले सकती है।
WTC Final Scenario For Team India: न्यूजीलैंड के खिलाफ 0-3 से टेस्ट सीरीज हारने के बाद टीम इंडिया बैकफुट पर है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (2023-25) के पॉइंट्स टेबल पर भी इसका असर देखने को मिला और रोहित शर्मा की टीम दूसरे स्थान पर फिसल गई। अब भारत को अगले साल होने वाले WTC फाइनल से पहले 5 टेस्ट मैच खेलने हैं। भारतीय टीम 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट शृंखला खेलेगी। WTC फाइनल की लिहाज से देखें तो ये सीरीज दोनों टीमों के लिए काफी अहम है।
WTC की पॉइंट्स टेबल की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया इस समय 12 मैचों में 8 जीत के साथ टॉप पर है। वहीं टीम इंडिया 14 मुकाबलों में 8 जीत और 5 हार के बाद दूसरे स्थान पर हैं। फाइनल की रेस में इन दोनों के अलावा श्रीलंका, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका भी है। आइए जानते हैं कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज में नतीजों के अनुसार भारतीय टीम कैसे WTC फाइनल में एंट्री ले सकती है।
पहला समीकरण- 4-0 या 5-0
अगर भारत आगामी टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 4-0 या 5-0 के अंतर से हरा देता है तो वो WTC के फाइनल में आसानी से पहुंच जाएगा और उन्हें किसी और टीम पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।
दूसरा समीकरण- 3-0, 3-1 4-1
अगर भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में एक मैच हारती है और 3 या 4 मुकाबले जीतती है तो भी वो WTC के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर सकती है। हालांकि, इसके लिए उन्हें ये दुआ करनी होगी कि न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड की टीम एक मुकाबला ड्रॉ करे।
तीसरा समीकरण- 2-0
अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारत 2 मैच जीतता है और बाकी मुकाबले ड्रॉ होते हैं तो भी WTC फाइनल का टिकट कन्फर्म हो सकता है। इसके लिए इंग्लैंड को न्यूजीलैंड के खिलाफ शृंखला में कम से कम एक मैच जीतने होंगे।
चौथा समीकरण- 3-2
अगर 5 मैचों की सीरीज में भारत 3 मुकाबले जीतने में सफल होता है और ऑस्ट्रेलियाई टीम 2 मैच जीतती है तो इस स्थिति में इंग्लैंड को न्यूजीलैंड से एक मैच जीतने होंगे और इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में श्रीलंका को एक मुकाबला ड्रॉ करना होगा।
पांचवां समीकरण- 2-3
अगर ऑस्ट्रेलिया से भारत 2-3 से टेस्ट सीरीज हार भी जाता है तो भी वो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच सकता है, लेकिन इसके लिए उन्हें किस्मत की बहुत ज्यादा दरकार होगी। इसके लिए ये दुआ करनी होगी कि इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में न्यूजीलैंड एक से ज्यादा मुकाबला ना जीते, साउथ अफ्रीका अपने 4 मैचों में से 2 हारे और श्रीलंका भी अपने 4 मैचों में से 2 हारे। बता दें कि अगर टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में एक भी मैच नहीं जीतती है तो उनका WTC के फाइनल में जाने का सपना टूट जाएगा।
इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान ने BCCI के आगे टेके घुटने, Champions Trophy पर समझौते को तैयार; यहां होंगे भारत के मैच?
Updated 07:08 IST, November 8th 2024