sb.scorecardresearch

Published 19:02 IST, September 30th 2024

कोहली के बल्ले से इस खिलाड़ी ने लगाए दमदार छक्के, डगआउट में बैठे विराट भी रह गए हक्के-बक्के; VIDEO

बांग्लादेश के खिलाफ कानपुर टेस्ट में एक भारतीय खिलाड़ी ने कोहली के बल्ले से दमदार छक्के लगाए हैं, जिन्हें देखकर विराट भी हक्के-बक्के रह गए हैं।

Reported by: DINESH BEDI
Follow: Google News Icon
  • share
akash deep hit powerful sixes with kohlis bat,even virat was stunned
कोहली के बल्ले से इस खिलाड़ी ने लगाए दमदार छक्के | Image: X

Cricket News: भारत (India) और बांग्लादेश ( Bangladesh ) के बीच कानपुर टेस्ट काफी दिलचस्प हो गया है। ढाई दिन का खेल न होने के बावजूद भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ड्रॉ नहीं, बल्कि जीत के इरादे से खेल रही है। चौथे दिन मैदान पूरा सूख गया था, जिसके चलते खेल शुरू होने में देर नहीं हुई। 

भारत (India) ने आज बांग्लादेश ( Bangladesh ) को 233 रन पर ऑलआउट कर दिया। जसप्रीत बुमराह ( Jasprit Bumrah ) की घातक गेंदबाजी और अश्विन-जडेजा (Ashwin-Jadeja) के फिरकी के आगे बांग्लादेशी खिलाड़ियों की एक न चली। बांग्लादेश ( Bangladesh ) ने आज पहली पारी में 3 विकेट पर 107 रन से खेलना शुरू किया, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने बांग्लादेश को सिर्फ 126 रन और जोड़ने दिए। इसके बाद भारतीय टीम बल्लेबाजी करने उतरी। मगर आज टीम का अंदाज कुछ और था। रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल के इरादे साफ थे, आक्रामक बल्लेबाजी। 

कप्तान रोहित (Rohit) और युवा धाकड़ बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेशी गेंदबाजों को आड़े हाथों लिया। रोहित (Rohit) और जायसवाल (Jaiswal) ने इस कदर कोहराम मचाया कि भारत (India) ने महज 3 ओवरों में 50 रन पूरे कर दिए और सबसे तेज फिफ्टी का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। रोहित (Rohit) और जायसवाल (Jaiswal) की मजबूत शुरुआत का बाकी खिलाड़ियों ने भी बखूबी फायदा उठाया। 

शुभमन गिल ( Shubman Gill ) हो, विराट कोहली ( Virat Kohli ) या केएल राहुल ( KL Rahul ) हर बल्लेबाज ने विस्फोटक बल्लेबाजी की। यहां तक निचले क्रम के बल्लेबाज भी तूफानी बल्लेबाजी करते नजर आए। एक खिलाड़ी ने कोहली (Kohli) के बल्ले से दमदार छक्के लगाए, जिसे देखकर डगआउट में बैठे विराट (Virat) भी हक्के-बक्के नजर आए। 

आकाश दीप ने बल्ले से दिखाए जौहर

दरअसल हम बात कर रहे हैं टीम इंडिया (Team India) की नई तेज गेंदबाजी सनसनी आकाश दीप (Akash Deep) की, जिन्होंने अपनी धारदार गेंदबाजी से गहरी छाप छोड़ी है। 27 वर्षीय आकाश दीप (Akash Deep) ने अपने दूसरे ही टेस्ट मैच में ऐसा प्रदर्शन करके दिखाया है कि हर जगह उनकी तारीफ हो रही है। पिछले दिनों विराट कोहली ( Virat Kohli ) ने उन्हें अपने एक बैट गिफ्ट किया था, जिसकी आकाश दीप (Akash Deep) ने इंस्टा स्टोरी पर फोटो शेयर की थी। 

Image
कोहली की ओर से आकाश दीप को दिया गया बैट

कोहली (Kohli) आकाश दीप (Akash Deep) से काफी प्रभावित हुए थे, तभी उन्होंने अपना एक खास बैट उन्हें तोहफे में दिया था। आकाश (Akash) ने चेन्नई में पहले मैच में भी 17 रन बनाए थे और आज कानपुर टेस्ट (Kanpur Test) में हालात को देखते हुए उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और दो गगनचूंबी छक्कों के साथ 5 गेंदों पर 12 रन बनाए। आकाश दीप ने ये दोनों छक्के बांग्लादेश के सबसे अनुभवी खिलाड़ी शाकिब अल हसन की गेंदों पर लगाए।

आकाश दीप (Akash Deep) के ये धमाकेदर शॉट देखकर डगआउट में बैठे कोहली (Kohli) भी हैरान रह गए। उनका रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

ये भी पढ़ें- पंत ने चढ़ा दी थी कोहली की 'बलि', लेकिन बांग्लादेश की मूर्खता ने दे दिया जीवनदान; फिर जो हुआ...VIDEO

Updated 19:05 IST, September 30th 2024