sb.scorecardresearch

Published 16:39 IST, October 16th 2024

Virat Kohli को पछाड़ रातों रात भारत का सबसे अमीर क्रिकेटर बना ये खिलाड़ी, नाम जान उड़ जाएंगे होश

भारत के दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली सबसे अमीर क्रिकेटर के मामले में पीछे हो गए हैं। एक भारतीय खिलाड़ी ने रातोंरात कोहली को पछाड़ दिया है।

Reported by: DINESH BEDI
Follow: Google News Icon
  • share
ajay jadeja surpass virat kohli in terms of india richest cricketer
कोहली को पछाड़ सबसे अमीर भारतीय क्रिकेटर बना ये खिलाड़ी | Image: ICC

Richest Indian Cricketer: क्रिकेट की दुनिया में कई खिलाड़ी ऐसे आए हैं, जो अपना नाम कर गए हैं। दुनिया भर में उनकी मिसाल दी जाती है। इन्हीं में से एक खिलाड़ी हैं विराट कोहली ( Virat Kohli )। रन मशीन के नाम से मशहूर कोहली (Kohli) सिर्फ भारत के ही नहीं, बल्कि दुनिया के दिग्गज क्रिकेटरों में शुमार हैं। यहां तक कि उन्हें वर्ल्ड क्रिकेट (World Cricket) का चेहरा माना जाता है। 

क्रिकेट की दुनिया में कोहली (Kohli) ने जो नाम और शोहरत हासिल की है, वो लाजवाब है। फैंस में कोहली (Kohli) को लेकर किस हद तक दीवानगी है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कोहली (Kohli) दुनिया के इकलौते ऐसे क्रिकेटर हैं, जो सोशल मीडिया पर फैन फॉलोइंग के मामले में रोनाल्डो और मेस्सी जैसे सुपरस्टार फुटबॉलर्स को टक्कर देते हैं। कोहली (Kohli) को इस वक्त इंस्टाग्राम पर 270 मिलियन यानि 27 करोड़ लोग फॉलो करते हैं। 

पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ( Virat Kohli ) सिर्फ फैन फॉलोइंग के मामले में ही नहीं, बल्कि कमाई के मामले में भी रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं। ये सब जानते हैं कि कोहली (Kohli) भारत के सबसे अमीर क्रिकेटर हैं, लेकिन एक खिलाड़ी रातोंरात कोहली को पछाड़ कर सबसे अमीर भारतीय क्रिकेटर बन गया है। इस खिलाड़ी का नाम जान आपके होश उड़ जाएंगे। 

ये खिलाड़ी बना भारत का सबसे अमीर क्रिकेटर

मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि पूर्व भारतीय क्रिकेटर अजय जडेजा (Ajay Jadeja) रातोंरात कोहली (Kohli) को पीछे छोड़कर भारत के सबसे अमीर क्रिकेटर बन गए हैं। दरअसल अजय जडेजा (Ajay Jadeja) को हाल ही में जामनगर राजघराने का वारिस घोषित किया गया है, जिससे अब उनकी नेट वर्थ यानि कुल संपत्ति 1450 करोड़ रुपए हो गई है, जबकि कोहली की संपत्ति 1000 करोड़ रुपए है। ये दशहरे यानि 12 अक्टूबर की रात को हुआ, जब जडेजा की जामनगर के राजसी परिवार में एंट्री हुई है, जिससे उनकी सपंत्ति एकदम से बढ़ गई। इससे पहले वो नेट वर्थ के मामले में कोहली के नजदीक भी नहीं थे। उनकी संपत्ति 250 करोड़ के करीब बताई जाती थी। 

जडेजा बने जाम नगर रियासत के उत्तराधिकारी

अजय जडेजा (Ajay Jadeja) को गुजरात की जामनगर रियासत का उत्तराधिकारी घोषित किया गया है। जामनगर के शाही परिवार ने ऐतिहासिक फैसला लेते हुए जाम साहब के वारिस के तौर पर जडेजा के नाम का ऐलान किया है। जाम साहब शत्रुशल्यसिंहजी महाराज ने खुद इस ऐतिहासिक फैसले की घोषणा की है। जामनगर के महाराजा शत्रुशल्यसिंहजी की ओर से एक पत्र जारी कर अजय जडेजा (Ajay Jadeja) को जामनगर राजघराने का अगला वारिस घोषित किया गया। 

Image
जाम साहब का पत्र (X)

पत्र में शत्रुशल्यसिंहजी ने कहा- 

मुझे खुशी है कि अजय जडेजा नवानगर के नए जाम साहब होंगे। मुझे लगता है कि ये जामनगर की जनता के लिए आशीर्वाद रूप होगा। 

बता दें कि पूर्व भारतीय क्रिकेटर अजय जडेजा (Ajay Jadeja) जामनगर के ही रहने वाले हैं। वो नवानगर रियासत से संबंध रखते हैं। जडेजा पहले से ही जाम साहब शत्रुशल्यसिंहजी के करीबी रहे हैं और माना जाता था कि वही अगले जाम साहब होंगे। 

एक नजर जडेजा के क्रिकेट करियर पर

53 साल के अजय जडेजा भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के शानदार खिलाड़ियों में से एक रहे हैं। उनके क्रिकेट करियर पर नजर डालें तो वो साल 1992 से 2000 तक टीम इंडिया का हिस्सा रह चुके हैं। उन्होंने इस दौरान भारत के लिए कुल 211 इंटरनेशनल मैच खेले और कुछ में टीम के उप कप्तान भी रहे। जडेजा ने 196 वनडे मैचों में 5359, जबकि 15 टेस्ट मैचों में 576 रन बनाए। 

एक प्रख्यात भारतीय क्रिकेटर होने के अलावा जडेजा शाही जामनगर परिवार के वंशज हैं। मैच फिक्सिंग में नाम आने के बाद जडेजा के क्रिकेट खेलने पर बैन लग गया था। 2003 में हालांकि दिल्ली हाईकोर्ट ने उन पर बैन हटा दिया था, लेकिन जडेजा इसके बाद क्रिकेट नहीं खेल पाए। वो IPL में कई टीमों के मेंटॉर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने अफगानिस्तान को भी कोचिंग दी थी। 

कोहली ब्रांड वेल्यू में नंबर-1

बता दें कि हाल ही में ब्रांड वेल्यू को लेकर एक रिपोर्ट जारी की गई थी। ब्रांड वेल्यू के मामले में भारतीय दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) पहले नंबर पर बरकरार थे। ब्रांड वेल्यू (Brand Value) जारी करने वाली एक अमेरिकी कंपनी के अनुसार कोहली (Kohli) की ब्रांड वेल्यू 22.79 मिलियन अमरीकी डॉलर यानि 1904 करोड़ रुपए हो गई है। वहीं दूसरे नंबर पर बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह हैं, जिनकी ब्रांड वेल्यू 1703 करोड़ रुपए है। 

ये भी पढ़ें- BREAKING: भारत-न्यूजीलैंड बेंगलुरु टेस्ट का पहला दिन बारिश से धुला, बिना टॉस के रद्द

Updated 23:33 IST, October 16th 2024