पब्लिश्ड 08:00 IST, January 4th 2025
'अगर तुम उंगली करोगे तो...' बिना मैदान में उतरे रोहित शर्मा ने दी कोंस्टास को 'धमकी', ऑस्ट्रेलिया में खलबली!
BGT का आखिरी टेस्ट सिडनी में खेला जा रहा जहां रोहित शर्मा टीम की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं हैं। इस दौरान उन्होंने कोंस्टास को मैदान के बाहर से धमकी दे डाली।
Rohit Sharma on Sam Konstas: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच सिडनी में खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच के पहले दिन समय भारतीय फैंस को उस वक्त तगड़ा झटका लगा जब रोहित शर्मा की जगह मैच में कप्तानी जसप्रीत बुमराह करते दिखे। यानी रोहित इस टेस्ट मैच से बाहर हो गए।
रोहित शर्मा के सिडनी टेस्ट से बाहर होने के साथ ही ये बातें भी उठने लगी कि कहीं वे टेस्ट क्रिकेट से संन्यास तो नहीं लेने वाले हैं क्योंकि पिछले साल सितंबर से रोहित टेस्ट क्रिकेट में खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। इस दौरान सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन रोहित शर्मा स्टार स्पोर्ट्स पर जतिन सप्रू और इरफान पठान से बातचीत करते दिखे और उनके जवाब सुनकर हर किसी को पुराने रोहित शर्मा की याद आ गई।
कोंस्टास पर क्या बोले रोहित शर्मा?
सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन लंच ब्रेक के दौरान रोहित शर्मा स्टार स्पोर्ट्स पर जतिन सप्रू और इरफान पठान के सवालों का जवाब देते नजर आए। इस दौरान जब रोहित शर्मा से सैम कोंस्टास के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कुछ ऐसा जवाब दिया जिसे सुनकर हर किसी की हंसी निकल पड़ी। रोहित शर्मा सिडनी टेस्ट से भले बाहर हैं लेकिन उन्होंने मैदान के बाहर से ही 19 साल के ऑस्ट्रेलियाई ओपनर को ऐसी धमकी दी जिसे सुनकर उनके होश उड़ जाएंगे।
अगर तुम उंगली करोगे तो... : रोहित शर्मा
रोहित शर्मा ने सैम कोंस्टास के बारे में बात करते हुए कहा,
"हमारे लड़के शांत हैं, क्लास है हमारे लड़कों में। अब कोई फालतू की उंगली करेगा तो हम शांत थोड़ रहेंगे। क्रिकेट खेलो बस फालतू का बोल बच्चन क्यों बनना?"
बुमराह-कोंस्टास के बीच हुई भिड़ंत
सिडनी टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया की पारी तब शुरु हुई जब पहले दिन का स्टंप्स होने में बस 15 मिनट बचा था। तीसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर बुमराह पूरी तरह से गेंद फेंकने के लिए तैयार थे लेकिन उस्मान ख्वाजा अपने क्रीज से हट गए। एकबार के लिए ऐसा लगा कि ख्वाजा ने ऐसा इसलिए किया ताकि थोड़ी देरी हो सके और भारत एक और ओवर न कर सके।
क्या था पूरा मामला?
इस चीज पर बुमराह ने आपत्ति जताई और उसके जवाब में कोंस्टास ने पीछे मुड़ कर बुमराह को कुछ कहा। बात यहां तक आ गई कि अंपायर को बीच में आना पड़ा। इसके बाद पांचवीं गेंद ऑफ़ स्टंप के बाहर से निकल जाती है, जिस पर ख़्वाजा कोई शॉट नहीं लगाते। इसकी अगली और ओवर की आखिरी गेंद पर बुमराह ख्वाजा को स्लिप में कैच आउट करा देते हैं, जिसके बाद बुमराह और भारत के अन्य खिलाड़ी कोंस्टास के सामने जाकर पूरे जोश के साथ जश्न मनाते हैं।
संन्यास के सवाल पर क्या बोले रोहित शर्मा?
इस दौरान रोहित शर्मा से संन्यास के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि "बाहर लैपटॉप, कलम और कागज के साथ बैठे लोग ये फैसला नहीं ले सकते कि मैं कब रिटायरमेंट लूंगा और मुझे इस दौरान क्या फैसला लेना चाहिए।" इस दौरान रोहित ने ये भी पूछा गया कि क्या आपको खेल में आराम दिया गया, टीम से बाहर रखा गया या टीम से बाहर कर दिया गया? इस रोहित ने बड़ी ही ईमानदारी से जवाब देते हुए कहा कि "इनमें से कोई भी कारण नहीं है। मैंने टीम सिलेक्टर्स और कोच से कहा कि मेरे बल्ले से रन नहीं आ रहे हैं इसलिए मैंने खुद हटने का फैसला किया।"
सिडनी टेस्ट का हाल
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे सीरीज के आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला करते हुए पहली पारी में 185 रन बनाए। खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 5 विकेट के नुकसान पर 107 रन बना लिए हैं।
अपडेटेड 08:00 IST, January 4th 2025