Published 11:13 IST, March 19th 2024
पाकिस्तान खिलाड़ियों की शर्मनाक हरकत! PSL जीतने के बाद फिलिस्तीन का झंडा लिए मनाया जश्न, मचा बवाल
PSL 2024 Final: वायरल हो रहे वीडियो में देख सकते हैं कि इस्लामाबाद यूनाइटेड के खिलाड़ी मैदान में फिलिस्तीन का झंडा लिए घूम रहे हैं।
Advertisement
PSL Final: पाकिस्तान सुपर लीग 2024 के फाइनल मैच में इस्लामाबाद यूनाइटेड (Islamabad United) ने मुल्तान सुल्तान्स (Multan Sultans) को 2 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया। ट्रॉफी जीतने के बाद शादाब खान की टीम खुशी में ऐसे पागल हुई कि उन्हें अंदाजा नहीं रहा कि वो क्या कर रहे हैं। चैंपियन बनने के बाद उन्होंने मैदान में चक्कर लगाना शुरू किया और उनके हाथ में फिलिस्तीन का झंडा था।
पाकिस्तान खिलाड़ियों की इस शर्मनाक हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान के प्लेयर्स ने क्रिकेट मैदान पर जंग को घसीटने का काम किया है। इससे पहले वर्ल्ड कप 2023 के दौरान भी स्टार खिलाड़ी मोहम्मद रिजवान ने अपने शतक को गाजा को समर्पित किया था, जिसके बाद उनकी जमकर आलोचना हुई थी। अब PSL 2024 में चैंपियन बनने के बाद शादाब खान और नसीम शाह जैसे खिलाड़ियों ने वही गलती फिर से दोहराई है।
फिलिस्तीन का झंडा लेकर मनाया जश्न
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे वीडियो में देख सकते हैं कि फाइनल में मुल्तान सुल्तान्स को हराने के बाद इस्लामाबाद यूनाइटेड के खिलाड़ी मैदान में फिलिस्तीन का झंडा लिए घूम रहे हैं। हैरान करने वाली बात ये भी है कि कई खिलाड़ियों ने तो फ्लैग को गर्दन में लपेटा हुआ है। टीम के कप्तान शादाब खान और युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह भी फिलिस्तीनी झंडा लिए हुए हैं। सोशल मीडिया पर फैंस इससे काफी गुस्से में हैं और खेल के मैदान पर जंग को जबरदस्ती घसीटने के कारण पाकिस्तान खिलाड़ियों की जमकर क्लास लगा रहे हैं।
रोमांचक मैच में इस्लामाबाद यूनाइटेड की जीत
PSL 2024 फाइनल मैच की बात करें कराची में खेले गए मुकाबले में इस्लामाबाद यूनाइटेड ने मुल्तान सुल्तान्स को 2 विकेट से हराकर तीसरी बार खिताब अपने नाम किया। मुल्तान सुल्तान्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 159 रन बनाए। जवाब में शादाब खान की टीम ने आखिरी ओवर में ये मुकाबला जीता।
09:45 IST, March 19th 2024