sb.scorecardresearch

Published 10:06 IST, December 30th 2024

चेहरे पर रखा हाथ और आंखें बंद... कोहली ने ऐसे तोड़ा अनुष्का का दिल! अथिया का रिएक्शन भी VIRAL

मेलबर्न टेस्ट के आखिरी दिन जब विराट कोहली का विकेट गिरा तो स्टैंड्स में बैठी अनुष्का शर्मा और अथिया शेट्टी का रिएक्शन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा।

Reported by: Shubhamvada Pandey
Follow: Google News Icon
  • share
Anushka Sharma and Athiya Shetty Reaction on Virat Kohli Wicket
Anushka Sharma and Athiya Shetty Reaction on Virat Kohli Wicket | Image: AP and X

Virat Kohli Wicket, Anushka Sharma Reaction Viral: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के आखिरी दिन भारतीय टीम की बेहद खराब शुरुआत रही। एक ही ओवर में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने पहले कप्तान रोहित शर्मा को आउट किया फिर केएल राहुल को अपना शिकार बनाया।

मेलबर्न टेस्ट के आखिरी दिन मैच देखने के लिए स्टेडियम में विराट कोहली की वाइफ अनुष्का शर्मा और केएल राहुल की वाइफ अथिया शेट्टी मौजूद रहीं। विराट कोहली मेलबर्न टेस्ट की दूसरी पारी में एक बार फिर फ्लॉप साबित हुए और 5 रन बनाकर मिचेल स्टार्क का शिकार बने। कोहली के आउट होने के बाद वाइफ अनुष्का शर्मा और अथिया शेट्टी का रिएक्शन सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

विराट कोहली ने एक बार फिर किया निराश

मेलबर्न टेस्ट के आखिरी दिन न केएल राहुल अपना कमाल दिखा पाए न विराट कोहली का बल्ला अपना दम दिखा पाया। इन दोनों खिलाड़ियों ने फैंस के साथ-साथ अपनी पत्नियों को भी काफी निराश किया। विराट कोहली के विकेट गिरने के बाद से अनुष्का और अथिया ने ऐसा रिएक्श दिया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है।

कोहली के आउट होने पर क्या था अनुष्का का रिएक्शन?

पर्थ टेस्ट में जब अनुष्का शर्मा विराट कोहली को चीयर करने स्टेडियम पहुंची थी तो कोहली ने शतक जड़ा था। ऐसे में आज अनुष्का को फिर से स्टेडियम में देखकर फैंस ये उम्मीद कर रहे थे कि आज भी उनके बल्ले से शतक देखने को मिल सकता है। पर कोहली ने भारतीय फैंस की उम्मीदों पर पानी फेरते हुए अपना फ्लॉप शो बरकरार रखा और 5 रन बनाकर आउट हुए। कोहली के आउट होने के बाद से अनुष्का शर्मा ने अपना माथआ ही पकड़ लिया तो वहीं दूसरी ओर अथिया शेट्टी भी काफी दुखी नजर आईं।

Image

टूटा अनुष्का शर्मा का दिल

अनुष्का शर्मा अपने पूरे परिवार के साथ मेलबर्न पहुंची हुई हैं, जहां उन्हें पांचवें दिन स्टेडियम में स्पॉट किया गया। उन्हें देख फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा, लेकिन जब विराट कोहली आउट हो गए, तो उसके बाद अनुष्का समेत सभी फैंस का दिल टूट गया। वायरल तस्वीरों में देखा जा रहा है जब कोहली आउट हुए तो अनुष्का काफी निराश नजर आई।

कोहली और राहुल दोनों ही रहे फ्लॉप

राहुल और विराट मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में फ्लॉप होने के बाद दूसरी पारी में भी दमखम नहीं दिखा पाए। पहली पारी में राहुल 42 गेंदों में 24 रन बनाकर आउट हुए थे। जबकि दूसरी पारी में तो उनका हाल बहुत बुरा हुआ। वे 5 गेंदों में 0 पर आउट होकर चलते बने। वहीं पहली पारी में 36 रन बनाने वाले विराट के बल्ले से दूसरी पारी में सिर्फ 5 रन निकले। इसके अलावा रोहित शर्मा का भी फ्लॉप प्रदर्शन जारी रहा। उन्होंने 40 गेंदों में सिर्फ 9 रन बनाए।

टी ब्रेक तक टीम इंडिया का स्कोर

बात करें मुकाबले की तो टीम इंडिया को मेलबर्न में आखिरी दिन 340 रनों का टारगेट मिला है। महज 33 रनों पर भारत ने रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली का विकेट खो दिया तो ऐसा लगा कि अब ये टेस्ट बचाना मुश्किल है। लेकिन दूसरे सेशन में यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत की जोड़ी ने शानदार बैटिंग कर लगभग हार के खतरे को टाल दिया है। अब भारत को आखिरी सेशन में जीत के लिए 228 रनों की दरकार है और अभी भी 38 ओवर का खेल होना बाकी है। 

ये भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया ने की हद पार, कोहली के बाद रोहित शर्मा का उड़ाया मजाक, अब तो टीम इंडिया को देना ही होगा करारा जवाब

Updated 10:06 IST, December 30th 2024