पब्लिश्ड 19:11 IST, January 11th 2025
R Ashwin के बाद अब इस ऑलराउंडर ने दिए संन्यास के संकेत, एक फोटो ने सोशल मीडिया पर मचा दी खलबली!
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर आर अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। अब एक और खिलाड़ी ने संन्यास के संकेत दिए हैं।
IND vs AUS: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर आर अश्विन ने ब्रिस्बेन टेस्ट के बाद से क्रिकेट को अलविदा कह दिया। रविचंद्रन अश्विन के अचानक संन्यास के बाद से टीम इंडिया के फैंस और अश्विन के फैंस को करारा झटका लगा।
ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान टीम इंडिया को 3-1 से करारी हार का सामना भी करना पड़ा था। जिसके बाद से टीम इंडिया के एक और खिलाड़ी ने संन्यास जैसा ही कुछ हिंट दिया। जिसने भारतीय फैंस के दिल की धड़कने बढ़ा दी। कौन है ये स्टार ऑलराउंडर आइए जानते हैं?
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी फ्लॉप
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जब टीम इंडिया को 3-1 से हार का सामना करना पड़ा तो सीनियर प्लेयर्स रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों के संन्यास की खबरें वायरल होने लगी। सिडनी टेस्ट मैच से टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने अपने आप को बाहर कर लिया था क्योंकि उनका टेस्ट प्रदर्शन काफी खराब था।
अश्विन ने सीरीज के बीच लिया संन्यास
लेकिन इस टेस्ट सीरीज के बीच जो सबसे ज्यादा हैरान करने वाली बात हुई वो ये कि टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने तीसरे टेस्ट मैच के बाद से अचानक ही संन्यास का ऐलान कर दिया। अश्विन ने तीनों फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर दी। अश्विन के बाद अब टीम इंडिया के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने भी एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की। जिसे देखने के बाद फैंस के बीच उनके संन्यास की खबरे और तेज हो गईं।
क्या है ऐसा इस तस्वीर में?
दरअसल 10 जनवरी को जडेजा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की थी। जिसमें उन्होंने अपनी टेस्ट जर्सी की तस्वीर शेयर की। जिसपर उनका जर्सी नंबर 8 लिखा हुआ था। जडेजा के इस फोटो को शेयर करते ही फैंस के बीच ऐसी खलबली मच गई कि अब कहीं जडेजा भी तो संन्यास नहीं लेने वाले हैं?
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर फ्लॉप रहे जडेजा
अब जडेजा ने ये फोटो क्यों शेयर की ये तो सिर्फ जडेजा की बता सकते हैं। लेकिन ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रविंद्र जडेजा न तो बल्ले और न ही गेंद से कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। जडेजा ने तीन टेस्ट मैचों में सिर्फ चार विकेट लिए और बल्ले से 135 रन बनाए।
अपडेटेड 19:11 IST, January 11th 2025