Published 08:59 IST, December 29th 2024
Nitish Kumar Reddy के शतक पर पिता ही नहीं रवि शास्त्री भी हुए इमोशनल, झरने की तरह आंखों से गिरे आंसू; VIDEO
नीतीश रेड्डी के शतक के बाद स्टेडियम में मौजूद उनके पिता के आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे थे। उनके अलावा एक और शख्स के आंसू भी रुकने का नाम नहीं ले रहे थे।
Ravi Shastri Cried on Nitish Reddy Hundred: मेलबर्न टेस्ट में टीम इंडिया की ओर से शतकीय पारी खेलने वाले 21 साल के नीतीश कुमार रेड्डी इस वक्त हर क्रिकेट फैंस के दिल पर राज कर रहे हैं। आखिर नीतीश ने काम ही ऐसा किया है। नीतीश ने 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए अपने इंटरनेशनल टेस्ट क्रिकेट का पहला शतक जड़ा।
नीतीश रेड्डी के शतक के बाद स्टेडियम में मौजूद उनके पिता के आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे थे। नीतीश रेड्डी के अलावा एक और शख्स के आंसू भी रुकने का नाम नहीं ले रहे थे। ये शख्स कोई और नहीं टीम इंडिया के पूर्व कप्तान रवि शास्त्री थे। जिस वक्त नीतीश ने अपना शतक पूरा किया रवि शास्त्री कमेंट्री पैनल में बैठे थे और उनकी आंखों से आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे थे।
नीतीश के पिता के साथ रवि शास्त्री भी हुए भावुक
नीतीश कुमार रेड्डी ने मेलबर्न टेस्ट में शानदार पारी खेलते हुए अपने इंटरनेशनल टेस्ट क्रिकेट का पहला शतक पूरा किया। जैसे ही नीतीश ने मेलबर्न में शतक जड़ा स्टेडियम में मौजूद सारे भारतीय फैंस खुशई से झूम उठे। एक ओर फैंस खुशी से कूद पड़े तो दूसरी ओर दो लोगों के आंसू रुकने के नाम नहीं ले रहे थे। ये दो लोगों में एक नीतीश के पिता मुत्याला रेड्डी थे और दूसरे थे रवि शास्त्री।
झरने की तरह बहे शास्त्री के आंसू
रवि शास्त्री कमेंट्री पैनल में इरफान पठान और जतिन सप्रू के साथ बैठे थे। पठान और सप्रू लगातार नीतीश की तारीफ में कसीदें पढ़े जा रहे थे लेकिन रवि शास्त्री इस दौरान खामोश दिखे और उनकी आंखों से आंसू झरने करी तरह गिरते दिखे। सोशल मीडिया पर रवि शास्त्री का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
मेलबर्न टेस्ट में नीतीश रेड्डी ने जड़ी पहली सेंचुरी
मेलबर्न टेस्ट के तीसरे दिन नीतीश रेड्डी और वॉशिंगटन सुंदर टीम इंडिया के लिए संकटमोचन बनकर उभरे। इन दोनों खिलाड़ियों के बीच 127 रनों की शानदार पार्टनरशिप देखने को मिली। रेड्डी ने 171 गेंदों पर 10 चौके और 1 छक्के की मदद से अपनी सेंचुरी पूरी की। रेड्डी ने चौके के साथ अपना शतक पूरा किया।
रवि शास्त्री ने रोते हुे कहा, ये आंखों में आंसू वाला 100 है। सिर्फ पिता जी का नहीं मेरे ख्याल से पूरा क्राउड जो यहां पर हैं उन सबकी आंखों में आंसू है।' नीतीश रेड्डी 189 गेंदों पर 114 रन बनाकर आउट हुए। नीतीश रेड्डी के शतक के दौरान उनके पिता बेहद भावुक नजर आए। रेड्डी के क्रिकेट के लिए उनके पिता ने अपनी नौकरी छोड़ दी थी।
Updated 08:59 IST, December 29th 2024