पब्लिश्ड 14:38 IST, January 3rd 2025
BGT: मेलबर्न के बाद सिडनी में भी टूटा रिकॉर्ड, पहले दिन आए इतने दर्शक
आखिरी टेस्ट के पहले दिन सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर 47,586 दर्शक जुटे जो दोनों टीमों के बीच किसी टेस्ट मैच में यहां पहले दिन दर्शक संख्या का नया रिकॉर्ड है।
भारत और आस्ट्रेलिया के बीच पांचवें और आखिरी टेस्ट के पहले दिन सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर 47,586 दर्शक जुटे जो दोनों टीमों के बीच किसी टेस्ट मैच में यहां पहले दिन दर्शक संख्या का नया रिकॉर्ड है । बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी श्रृंखला के दौरान आस्ट्रेलिया में भारी संख्या में दर्शक मैदान में आये हैं ।
क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने एक्स पर लिखा ,‘‘ रिकॉर्ड टूटते जा रहे हैं । सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर पहले दिन 45000 से अधिक दर्शक ।’’ इससे पहले मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर चौथे टेस्ट में दर्शक संख्या का अब तक का रिकॉर्ड टूटा था । एससीजी पर लंच के समय तक 45465 दर्शक थे जबकि पिछली रिकॉर्ड 44901 का था और 2003 . 04 में बना था ।
185 रनों अपर सिमटी टीम इंडिया
सिडनी टेस्ट में भी वही देखने को मिला जो इस सीरीज में पिछले 3 मैचों में हुआ था। भारतीय बल्लेबाजों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया और पूरी टीम 185 रनों पर ढेर हो गई। विराट कोहली का खराब फॉर्म अभी भी जारी है। उन्होंने एक बार फिर ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंद को छेड़ा और 17 के स्कोर पर आउट हुए। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 40 रन ऋषभ पंत ने बनाए।
इसे भी पढ़ें: सिडनी में सिनेमा! अब बुमराह से पंगा नहीं लेंगे कोंस्टास, बीच मैदान पर टीम इंडिया ने घेरकर... VIDEO वायरल
अपडेटेड 14:38 IST, January 3rd 2025