पब्लिश्ड 16:12 IST, January 7th 2025
'जब तक द्रविड़ थे सब ठीक था लेकिन अचानक...', हरभजन सिंह ने टीम इंडिया के प्रदर्शन और गंभीर की कोचिंग पर उठाया सवाल
BGT में टीम इंडिया की शर्मनाक हार के बाद से हर ओर भारतीय टीम आलोचनाओं का शिकार हो रही। हरभजन सिंह ने टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर की कोचिंग पर सवाल उठाए।
Harbhajan Singh on Gautam Gambhir: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में हार के हार के बाद से टीम इंडिया की हर ओर आलोचना हो रही है। मीडिया से लेकर क्रिकेट दिग्गज तक के निशआने पर टीम इंडिया के खिलाड़ी और कोच गौतम गंभीर हैं। ऑस्ट्रेलिया से 3-1 की हार झेलने के बाद से टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर और ऑलराउंडर रहे हरभजन सिंह ने कोच गौतम गंभीर और भारतीय टीम के गिरते प्रदर्शन को लेकर बड़ा सवाल उठाया है।
हरभजन सिंह ने टीम इंडिया के गिरते प्रदर्शन को देखते हुए कहा कि जब तक टीम इंडिया के साथ राहुल द्रविड़ थे तब तक तो सब ठीक था फिर ये अचानक से क्या हो गया? आपको बता दें कि जून 2024 में टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था। जिसके बाद से टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने हेड कोच की कुर्सी छोड़ दी थी। द्रविड़ के बाद से बीसीसीआई ने गौतम गंभीर को टीम इंडिया का हेड कोच नियुक्त किया।
गौतम गंभीर की कोचिंग में टीम इंडिया का प्रदर्शन गिर रहा
गौतम गंभीर को 9 जुलाई से टीम इंडिया का हेड कोच बनाया गया। जिसके बाद से उनकी कोचिंग में सीनियर टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली और उसमें भारत को हार मिली। इसके बाद टीम इंडिया की बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज अच्छी बीती। पर न्यूजीलैंड ने भारत को तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में उन्हीं के घर पर हराकर भारतीय टीम की ऐसी तैसी कर डाली। इसके बाद रही सही कसर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में पूरी हो गई।
जब राहुल द्रविड़ थे सब ठीक था, लेकिन अचानक: हरभजन सिंह
हरभजन सिंह ने टीम इंडिया के इस गिरते प्रदर्शन के पीछे सवाल उठाते हुए कहा, 'जब तक राहुल द्रविड़ थे सब ठीक था। भारत ने विश्व कप जीता, सब बढ़िया था। लेकिन अचानक क्या हुआ? पिछले छह महीनों में हम श्रीलंका से हारे, न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में वाइटवॉश हुआ और अब ऑस्ट्रेलिया में 3-1 से हार। ऐसा लगता है कि सब कुछ बिखर गया है।' ये सवाल उन्होंने गौतम गंभीर के कोच बनने के बाद टीम के प्रदर्शन में आई गिरावट को इंगित करते हुए पूछा। उन्होंने ये भी कहा कि T20 में टीम का दबदबा कायम है, लेकिन टेस्ट और वनडे मैचों में टीम का प्रदर्शन गिरता जा रहा है।
भारत को सुपरस्टार वाली सोच छोड़नी होगी: हरभजन सिंह
विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे सीनियर खिलाड़ियों का प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया सीरीज में निराशाजनक रहा। हरभजन ने सुझाव दिया कि टीम मैनेजमेंट को सुपरस्टार वाली सोच से बाहर निकलना चाहिए और फॉर्म और क्षमता पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा, 'हर खिलाड़ी की एक प्रतिष्ठा होती है। अगर यही बात है तो कपिल देव, अनिल कुंबले या उन लोगों को जोड़ो जो भारत के सबसे बड़े मैच विजेता रहे हैं। बीसीसीआई और चयनकर्ताओं को कमान संभालनी चाहिए। भारत को सुपरस्टार वाली सोच छोड़ देनी चाहिए।'
टीम इंडिया का डब्लूटीसी का सपना टूटा
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी हारने के साथ ही टीम इंडिया का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल खेलने का सपना भी चकनाचूर हो चुका है। अब डब्लूटीसी फाइनल का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच 11 जून से लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया ने 2014 के बाद से भारत को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में अब मात दी है। पिछली दो बार से टीम इंडिया इस सीरीज को अपने नाम करते आ रही थी। इस बार टीम इंडिया को इस सीरीज में 3-1 से मात झेलनी पड़ी।
अपडेटेड 16:12 IST, January 7th 2025