Published 17:23 IST, August 28th 2024
जले पर नमक छिड़क रहे पूर्व खिलाड़ी... बांग्लादेश से हारी PAK, तो बुमराह के जरिए शाहीन को मिली नसीहत
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों की गिरती स्पीड पर सवाल उठाते हुए जसप्रीत बुमराह और जोफ्रा आर्चर का उदाहरण दे डाला।
PAK vs BAN Test Series: बांग्लादेश से रावलपिंडी टेस्ट में करारी हार झेलने के बाद पाकिस्तान की न सिर्फ अपने देश में बल्कि पूरे क्रिकेट जगत में जगहंसाई हो रही है। बांग्लादेश ने पाकिस्तान को पहले टेस्ट मुकाबले में उनकी सरजमीं पर पहली बार 10 विकेट से करारी शिकस्त दी थी।
पाकिस्तान की हार के बाद उनके देश के क्रिकेट दिग्गजों ने ही टीम पर सवाल उठाने शुरु कर दिए। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों की गिरती स्पीड पर सवाल उठाते हुए जसप्रीत बुमराह और जोफ्रा आर्चर का उदाहरण दे डाला।
बांग्लादेश को पाकिस्तान को टेस्ट में दी शिकस्त
बांग्लादेश ने पहली बार पाकिस्तान को टेस्ट क्रिकेट में उनके घर में ही घुसकर मारा। पाकिस्तान की हार के बाद से शाहिद अफरीदी समेत कई पाकिस्तानी दिग्गजों ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम और बोर्ड पर सवाल खड़े किए। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, राशिद लतीफ ने पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों की गिरती स्पीड को लेकर गहरी चिंता जाहिर की है।
राशिद लतीफ क्या बोले?
राशिद लतीफ ने कहा, 'पूरी दुनिया जानती है कि पाकिस्तान की हमेशा से ताकत पेस ही रही है, लेकिन अब टीम के टॉप तेज गेंदबाज उस रफ्तार से गेंदबाजी नहीं कर पाते। बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच में हार की ये सबसे बड़ी वजह रही। पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों की पेस में काफी गिरावट दिखी है। शाहीन अफरीदी, नसीम शाह और खुर्रम शाहजाद शुरू में 145 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करते थे। अब वे 130 की स्पीड पर आ गए हैं। अगर इन तेज गेंदबाजों को चोट है तो इन्हें इसका खुलासा करना चाहिए।
राशिद लतीफ ने आगे कहा कि, इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर, भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस सर्जरी के बाद जब वापसे से मैदान पर आए तो इनकी पेस में तो कोई गिरावट नहीं आई। फिर पाकिस्तान के गेंदबाजों की स्पीड में गिरावट क्यों आ गई? इसके लिए ट्रेनर और फिजियो भी जिम्मेदार हैं। पाकिस्तान का सपोर्ट स्टाफ अपना काम सही से नहीं कर रहा। 144 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाला 128 किलोमीटर प्रतिघंटे पर आ गया।
बांग्लादेश ने रावलपिंडी टेस्ट में दिखाया दम
बांग्लादेश के खिलाफ रावलपिंडी टेस्ट मैच में पाकिस्तानी तेज गेंदबाज कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए। इसी वजह से बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी में 500 से ज्यादा रन बना दिए और पाकिस्तान टीम बैकफुट पर चली गई। दूसरी पारी में पाकिस्तान को यही रन भारी पड़ गए और उन्हें 10 विकेट से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा।
Updated 17:23 IST, August 28th 2024