पब्लिश्ड 19:28 IST, December 10th 2024
ट्रेविस हेड से विवाद और ICC फाइन के बाद मोहम्मद सिराज ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'मैं अब चला...
एडिलेड में सिराज और हेड के बीूच हुए विवाद पर ICC ने एक्शन लिया और सिराज पर जुर्माना भी लगाया। जिसके बाद से सिराज का पहला रिएक्शन सामने आया है।
Mohammed Siraj and Travis Head Controversy: एडिलेड टेस्ट के दूसरे दिन टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच मैदान पर तीखी नोंकझोंक देखने को मिली थी। जिसके बाद से आईसीसी ने दोनों खिलाड़ियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दोनों खिलाड़ी को एक-एक डिमेरिट पॉइंट दिया और सिराज की मैच फीस पर 20% का जुर्माना भी लगाया।
सिराज और हेड के बीच एडिलेड में इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया टेस्ट में तीखी बहस देखने को मिली थी। सिराज ने हेड को आउट करने के बाद आक्रामक अंदाज में जश्न मनाया था और पवेलियन जाने का इशारा किया। वहीं, हेड ने कथित तौर पर अपशब्द कहे थे। आईसीसी के फाइन लगाने के बाद से टीम इंडिया के तेज गेंदबाज सिराज का पहला रिएक्शन सामने आया है। इसके साथ ही आपको बताते हैं कि सिराज के मैच फीस के कितने पैसे बतौर जुर्माने में कटेंगे?
आईसीसी फाइन के बाद सिराज ने तोड़ी चुप्पी
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में फिलहाल भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम ने एक-एक मुकाबले जीतकर सीरीज में बराबरी कर ली है। सीरीज का तीसरा टेस्ट शनिवार से ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में खेला जाना है। सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड के अनुसार, जब मंगलवार को सिराज से जुर्माने के बारे में उनकी प्रतिक्रिया पूछी गई तो गेंदबाज ने कहा, ''हां यार, सब ठीक है।'' जब सिराज से पूछा गया कि क्या वह इससे परेशान हैं तो भारतीय तेज गेंदबाज ने जवाब दिया, "मैं अब जिम जा रहा हूं।"
सिराज की कितनी मैच फीस कटी?
सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड की रिपोर्ट के मुताबिक, सिराज पर लगभग 16,500 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर का जुर्माना लगा है, जो भारतीय रुपये में करीब 9 लाख है। सिराज को खिलाड़ियों और खिलाड़ी सहायक कर्मियों के लिए ICC आचार संहिता के अनुच्छेद 2.5 के उल्लंघन का दोषी पाए जाने के बाद उनकी मैच फीस का 20% जुर्माना लगाया गया है, जो "ऐसी भाषा, क्रिया या हाव-भाव का उपयोग करने से संबंधित है जो अपमानजनक है या जो आउट होने पर बल्लेबाज से आक्रामक प्रतिक्रिया को भड़का सकता है।"
हेड को भी ICC ने दी सजा
हेड को भी खिलाड़ियों और खिलाड़ी सहायक कर्मियों के लिए ICC आचार संहिता के अनुच्छेद 2.13 के उल्लंघन के लिए दंडित किया गया था, जो "किसी अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान किसी खिलाड़ी, खिलाड़ी सहायक कर्मियों, अंपायर या मैच रेफरी के साथ दुर्व्यवहार" से संबंधित है।
सिराज और हेड को उनके अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक-एक डिमेरिट अंक मिला, जो पिछले 24 महीनों के भीतर उनका पहला अपराध था। दोनों खिलाड़ियों ने अपने-अपने अपराधों को स्वीकार किया और मैच रेफरी रंजन मदुगले द्वारा प्रस्तावित प्रतिबंधों को स्वीकार किया।
अपडेटेड 19:28 IST, December 10th 2024