Published 17:18 IST, September 4th 2024
मुंबई लौटकर नताशा ने दिखाया बड़ा दिल, बेटे अगस्त्य को लेकर गई पांड्या के घर, हार्दिक से मुलाकात हुई?
Hardik-Natasa: मुंबई लौटने के बाद से नताशा बेटे अगस्त्य के साथ पांड्या हाउस पहुंची। तो क्या इस दौरान हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक की मुलाकात हुई?
Hardik Meet Natasa: हार्दिक पांड्या से तलाक के बाद नताशा स्टेनकोविक पहली बार भारत आईं है। तलाक के एलान के वक्त नताशा सर्बिया में अपने माता-पिता के घर थीं। अब नताशा ने भारत वापसी कर ली है और इस बात की सूचना उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर दी।
मुंबई लौटने के बाद से नताशा बेटे अगस्त्य के साथ पांड्या हाउस पहुंची। इस बात की सूचना हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा ने अपने सोशल मीडिया पर साझा की। पंखुड़ी ने मंगलवार को इंस्टा स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया जहां अगस्त्य अपने पिता हार्दिक पांड्या के घर पहुंचा है। ऐसे में फैंस ने इस वीडियो को देखकर ये सवाल पूछना शुरु कर दिया कि क्या तलाक के बाद से हार्दिक नताशा की मुलाकात हुई या नहीं?
नताशा बेटे अगस्त्य के साथ पहुंची हार्दिक पांड्या के घर
हार्दिक-नताशा के तलाक की खबरें जब से उठनी शुरु हुईं तब से नताशा की सोशल मीडिया की एक्टिवी को देखकर फैंस ने ये अंदाजा लगाया कि वे हार्दिक से अलग अपने बेटे के साथ समय बिता रहीं है। भारत में रहते हुए भी नताशा हार्दिक के घर में नहीं रहती थी। सर्बिया से वापस आने के बाद नताशा अपने बेटे को लेकर उनके ताया-ताई और दोनों भाईयों (क्रुणाल और पंखुड़ी के बेटे) से मिलाने के लिए हार्दिक पांड्या के घर पहुंची।
हार्दिक नताशा की हुई मुलाकात?
नताशा ने आज यानी बुधवार, 4 सितंबर को इंस्टा स्टोरी में एक तस्वीर शेयर की जिसमें पांड्या परिवार के तीनों बच्चे एक साथ मिट्टी के साथ खेलते दिख रहे हैं। पंखुड़ी शर्मा ने इंस्टाग्रम पर जो वीडियो शेयर किया था उस वीडियो में हार्दिक पांड्या कहीं भी नजर नहीं आए। इससे एक बात काफी हद तक साफ हो जाती है कि हार्दिक पांड्या और नताशा की अभी तक कोई मुलाकात नहीं हुई है।
हार्दिक पांड्या भारत में है या नहीं?
हार्दिक के किसी वीडियो या स्टोरी में न दिखने से फैंस के मन में ये सवाल भी आ रहा है कि हार्दिक पांड्या भारत में है या नहीं। हार्दिक पांड्या ने कुछ दिनों पहले ग्रीस में हॉलिडे मनाने के वीडियोज और फोटोज शेयर किए थे। आपको बता दें कि हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक शादी के चार बाद बाद 18 जुलाई 2024 को आपसी सहमति से अलग हो गए। दोनों ने बेटे अगस्त्य को को-पैरेंटिंग करने का फैसला किया है।
हार्दिक पांड्या टी20 वर्ल्ड कप के बाद से श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में दिखाई दिए थे। टी20 वर्ल्ड कप के बाद से जब रोहित शर्मा ने क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट से संन्यास लिया था तो ऐसा माना जा रहा था कि हार्दिक पांड्या ही अब टीम इंडिया के अगले टी20 कप्तान होंगे। इस दौरान टीम इंडिया के नए हेड कोच की जिम्मेदारी बीसीसीआई ने गौतम गंभीर को सौंप दी। गंभीर ने एक्शन में आते ही टी20 कप्तानी के लिए सूर्यकुमार यादव का नाम सुझाया और हेड कोच की बात को माना गया। हार्दिक पांड्या जो टी20 कप्तानी की दावेदारी में सबसे आगे माने जा रहे थे सूर्यकुमार यादव ने उनका नामों निशान तक मिटा दिया।
Updated 17:18 IST, September 4th 2024