पब्लिश्ड 21:07 IST, September 6th 2024
अफगानिस्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट के लिए चुने तीन अनकैप्ड खिलाड़ी, देखें पूरी टीम
अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच नोएडा में टेस्ट मैच खेला जाने वाला है, जिसको लेकर अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है।
Afghanistan vs New Zealand Test: वनडे और T20 के रोमांच के बाद अब क्रिकेट प्रेमी टेस्ट का लुत्फ उठा रहे हैं। दुनियाभर में टेस्ट सीरीज हो रही हैं। भारतीय क्रिकेट टीम भी अगले महीने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने वाली है, लेकिन हम आपको अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले एकमात्र टेस्ट के बारे में बताने जा रहे हैं।
अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच होने वाला ये टेस्ट मैच अपने आप में बेहद खास है, क्योंकि ये भारत में और वो भी नोएडा में होने वाला है। अफगानिस्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ ग्रेटर नोएडा में 9 सितंबर से शुरू होने वाले एकमात्र टेस्ट के लिए अपनी अंतिम 16 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने शुक्रवार को टीम का ऐलान किया, जिसमे तीन अनकैप्ड खिलाड़ियों सलामी बल्लेबाज रियाज हसन, ऑलराउंडर शम्सुर्रहमान और तेज गेंदबाज खलील अहमद को शामिल किया गया है।
टीम की कमान हशमतुल्लाह शाहिदी को सौंपी गई है, क्योंकि स्टार ऑलराउंडर राशिद खान चोटिल हैं। वो चोट से न उबर पाने के कारण टीम में शामिल नहीं हैं। राशिद की गैरमौजूदगी में जहीर खान और जिया उर रहमान अफगानिस्तान के स्पिन आक्रमण की अगुआई करेंगे।
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक विज्ञप्ति में कहा-
तैयारी शिविर में खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर टीम का चयन किया गया है। ग्रेटर नोएडा में करीब 10 दिन तक चले तैयारी शिविर में 19 खिलाड़ियों ने भाग लिया। कप्तान और कोचिंग स्टाफ की सलाह के बाद 16 सदस्यीय टीम का चयन किया गया।
एक नजर अफगानिस्तान टीम पर
हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, अब्दुल मलिक, रियाज हसन, अफसर जजई (विकेटकीपर), इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), बाहिर शाह, शाहिदुल्लाह कमाल, अजमतुल्लाह उमरजई, शम्स उर रहमान, जिया उर रहमान, जहीर खान, कैस अहमद, खलील अहमद और निजात मसूद।
अपडेटेड 21:07 IST, September 6th 2024