sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 20:26 IST, May 21st 2024

विरोधियों पर भारी पड़ेगी अफगानिस्तान की ये चाल! T20 World Cup से पहले मिला धोनी के धुरंधर का साथ

आगामी T20 वर्ल्ड कप से पहले अफगानिस्तान ने बड़ा दांव खेला है। अफगानिस्तान ने धोनी के धुरंधर को अपने साथ जोड़ा है। उसकी ये चाल विरोधियों पर भारी पड़ सकती है।

Reported by: DINESH BEDI
Follow: Google News Icon
  • share
Afghanistan Team
Afghanistan Team | Image: AP

T20 World Cup 2024: अमेरिका (America) और वेस्टइंडीज (West Indies) की संयुक्त मेजबानी में होने वाले आगामी T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) को लेकर सभी टीमों की तैयारियां तेज हैं। भारत में तो इस वक्त IPL हो रहा और कुछ खिलाड़ी इसमें बिजी हैं, लेकिन बाकी टीमें अपनी-अपनी तैयारी कर रही हैं। 

भारत में पिछले साल हुए वनडे वर्ल्ड कप में अपने प्रदर्शन से सबको चौंकाने वाले अफगानिस्तान ने आगामी 2024 T20 वर्ल्ड कप से पहले बड़ा फैसला लिया है। अफगानिस्तान की ये चाल विरोधियों पर भारी पड़ेगी, क्योंकि इस मेगा टूर्नामेंट से पहले उसे धोनी के धुरंधर का साथ मिला है।

अफगानिस्तान ने ब्रावो के साथ किया करार

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने 2024 T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) के लिए धोनी के धुरंधर के साथ करार किया है। अफगानिस्तान ने वेस्ट इंडीज के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर और IPL में धोनी के धुरंधर रहे ड्वेन ब्रावो को अपने साथ जोड़ा है। ACB ने ब्रावो को 2024 T20 वर्ल्ड कप के लिए बॉलिंग कंसल्टेंट (गेंदबाजी सलाहकार) के रूप में नियुक्त किया है। 

वो टीम के तैयारी शिविर में शामिल होंगे। बता दें कि अफगानिस्तान की टीम पहले ही सेंट किट्स एंड नेविस पहुंच चुकी है। T20 वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए अफगानिस्तान टीम 10 दिन तक अभ्यास शिविर में हिस्सा लेगी। 

ब्रावो का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर

40 साल के ब्रावो ने अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत 2004 में की थी और 2021 तक वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व किया। दाएं हाथ के इस फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर ने अपने 17 साल लंबे करियर में 40 टेस्ट, 164 वनडे और 91 T20 मुकाबले खेले। ब्रावो के नाम 6423 इंटरनेशनल रन और 363 विकेट हैं। 

ब्रावो का वेस्टइंडीज और फ्रेंचाइजी क्रिकेट में T20 खिलाड़ी के रूप में शानदार करियर रहा है। T20 फॉर्मट में उनके नाम सबसे ज्यादा 625 विकेट हैं। इनमें से 78 विकेट T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में आए हैं। बता दें कि ब्रावो 2012 और 2016 में वेस्टइंडीज की T20 वर्ल्ड कप विजेता टीम का भी हिस्सा रहे हैं।

ब्रावो का IPL करियर भी शानदार

बता दें कि ब्रावो IPL में धोनी के धुरंधर रहे हैं। ब्रावो ने IPL में 161 मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 1560 रन और 183 विकेट हैं। ब्रावो CSK में धोनी के सबसे भरोसेमंद और मैच विनिंग खिलाड़ी रहे हैं। उन्होंने अपने दम पर कई बार गेंद और बल्ले के साथ CSK को जीत दिलाई है। ब्रावो ने कुछ साल पहले IPL से संन्यास ले लिया था, लेकिन उन्होंने CSK का साथ नहीं छोड़ा था। वो अब भी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के साथ हैं और गेंदबाजी कोच की भूमिका निभा रहे हैं। 

बता दें कि अफगानिस्तान को T20 वर्ल्ड कप में ग्रुप सी में रखा गया है, जिसमें मेजबान वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड, पापुआ न्यू गिनी और युगांडा मौजूद है। अफगानिस्तान का शुरुआती मैच गुयाना में युगांडा के खिलाफ होगा। स्टार लेग स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) अफगानिस्तान टीम की कप्तानी करेंगे। 

ये भी पढ़ें- गैरी कर्स्टन के बाद पाकिस्तान टीम में हो सकती है इस दिग्गज की एंट्री, जानिए क्या है PCB का प्लान?

अपडेटेड 21:22 IST, May 21st 2024