पब्लिश्ड 22:23 IST, September 10th 2024
नोएडा में AFG Vs NZ टेस्ट में बारिश बनी रोड़ा तो अफगानिस्तान ने आसमान सिर पर उठाया, क्या है सच्चाई?
AFG vs NZ Test: अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट मैच 9 सिंतबर से शुरु होना था लेकिन बारिश के कारण दो दिन तक ये मैच शुरु तक नहीं हो पाया।
AFG vs NZ Test: अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा एकमात्र टेस्ट मैच ग्रेटर नोएडा में होना तय हुआ था। दोनों देशों के खिलाड़ी ग्रेटर नोएडा आ भी गए लेकिन ऐन वक्त पर इंद्र देवता ने खेल का सारा मिजाज बिगाड़ दिया। अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट मैच 9 सिंतबर से शुरु होना था लेकिन बारिश के कारण दो दिन तक ये मैच शुरु तक नहीं हो पाया।
नोएडा क्रिकेट ग्राउंड की खराब आउटफील्ड के चलते टेस्ट मैच का दूसरा दिन भी रद्द कर दिया गया। जिसके बाद से अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आसमान सिर पर उठा लिया। जबकि इस मुकाबले से पहले बीसीसीआई ने एसीबी (अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड) को चिन्नास्वामी और ग्रीन पार्क स्टेडियम में से किसी एक को चुनने को कहा था। लेकिन अफगानिस्तान ने ग्रेटर नोएडा को चुना।
बीसीसीआई ने अफगानिस्तान को दी थी चॉइस
स्टेडियम में इस तरह की खामियों का ठीकरा अकसर भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) पर फोड़ा जाता है लेकिन इस बार गड़बड़ी की पूरी जिम्मेदारी मेजबान अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड की है। बीसीसीआई ने अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड को विकल्प के तौर पर बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम और कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम की पेशकश की थी लेकिन अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने खिलाड़ियों के इस स्थल से परिचित होने और कम खर्च जैसे मुद्दों को तरजीह देते हुए इस स्थल का चयन किया।
ग्रेटर नोएडा स्टेडियम से पानी निकालने की कोई सुविधा नहीं
ग्रेटर नोएडा इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी के अंतर्गत आने वाले इस स्टेडियम में बारिश का पानी निकालने की कोई व्यवस्था नहीं है। मैदान के अलावा आधुनिक सुविधाओं का अभाव भी था, जिससे मैदान को सुखाने के लिए कोई अत्याधुनिक उपकरण नहीं मौजूद हैं। मैदान को इलेक्ट्रिक फैन से सुखाने की कोशिश की गई।
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने जताई नाराजगी
एसीबी के एक अधिकारी ने पीटीआई से कहा, "यह बहुत बड़ी गड़बड़ी है, हम यहां कभी वापस नहीं आएंगे। खिलाड़ी भी यहां की सुविधाओं से नाखुश हैं। हमने संबंधित लोगों से पहले ही बात कर ली थी और स्टेडियम के लोगों ने हमें आश्वासन दिया था कि सब कुछ ठीक रहेगा, हालांकि यह टेस्ट विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का हिस्सा नहीं है, लेकिन यह आईसीसी से संबद्ध टूर्नामेंट है।"
इस टेस्ट मैच में बीसीसीआई की कोई भूमिका नहीं है। यह स्थल पूरी तरह से अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड की पसंद थी और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं मुहैया करानी थी। हाल के दिनों में अफगानिस्तान के घरेलू मैचों की मेजबानी भारत ही कर रहा है।
अपडेटेड 22:23 IST, September 10th 2024