sb.scorecardresearch

Published 19:49 IST, September 14th 2024

'भ्रष्टाचारी घुसपैठ की फिराक में', मैच फिक्सिंग पर ICC की ACU के पूर्व प्रमुख का सनसनीखेज बयान

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की भ्रष्टाचार निरोधक इकाई (ACU) के पूर्व प्रमुख एलेक्स मार्शल ने मैच फिक्सिंग पर बड़ा बयान दिया है।

Follow: Google News Icon
  • share
England vs Australia
England vs Australia | Image: AP

Cricket News: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की भ्रष्टाचार निरोधक इकाई (ACU) के निवर्तमान प्रमुख एलेक्स मार्शल ने कहा कि शीर्ष स्तर की क्रिकेट सुरक्षित और साफ सुथरी है, लेकिन संभावित भ्रष्टाचारियों की नजर स्थानीय क्रिकेट संस्थाओं की ओर से संचालित की जा रही T20 लीग के जरिए इस खेल में घुसपैठ करने पर है।

ब्रिटेन के पूर्व पुलिस अधिकारी ने ये नहीं बताया कि क्या वो किसी विशेष स्थानीय लीग या देश के संदर्भ में ये बात कह रहे थे।

मैच फिक्सिंग पर क्या बोले मार्शल?

ICC की ACU के निवर्तमान प्रमुख एलेक्स मार्शल ने ईएसपीएन क्रिकइंफो से कहा- 

मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि आप जो क्रिकेट देख रहे हो वो सुरक्षित और साफ सुथरी है, लेकिन मैं पूरे यकीन के साथ ये भी कह रहा हूं कि भ्रष्टाचारी इस खेल में अंदर घुसने का रास्ता तलाश रहे हैं। वो निचले स्तर की फ्रेंचाइजी लीग के जरिए घुसपैठ करने की फिराक में हैं। खेल के लिए खतरा ये है कि भ्रष्टाचारी दूर नहीं जाएंगे, क्योंकि उनका एकमात्र उद्देश्य पैसा कमाना होता है और इसके लिए वो पूरी व्यवस्था की कमजोर कड़ी के जरिए अंदर घुसने का प्रयास करेंगे।

खिलाड़ी खुद दे रहे जानकारी

मार्शल ने कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि अधिक से अधिक खिलाड़ी ICC एसीयू के साथ भ्रष्ट पेशकश की रिपोर्ट कर रहे हैं, जिससे खेल को स्वच्छ और साफ सुथरा बनाए रखने में मदद मिल रही है। उन्होंने कहा,‘‘मुझे गर्व है कि भ्रष्ट पेशकश की रिपोर्ट करने वाले खिलाड़ियों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। एक समय था जबकि उन्हें गोपनीयता बनाए रखने और उसके बाद होने वाली कार्रवाई पर भरोसा नहीं था।’’

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 19:49 IST, September 14th 2024