sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 21:09 IST, July 8th 2024

अभिषेक शर्मा की पहली T20 सेंचुरी पर गदगद हुए गुरु युवराज, क्यों बोले- एक दिन में कुछ नहीं होता...

युवराज सिंह ने अपने शिष्य अभिषेक शर्मा के शानदार सेंचुरी की सराहना करते हुए सोशल मीडिया पर 132 सेकंड का वीडियो शेयर किया।

Reported by: Shubhamvada Pandey
Follow: Google News Icon
  • share
Yuvraj Singh and Abhishek Sharma
Yuvraj Singh and Abhishek Sharma | Image: Instagram/@abhisheksharma_4

Abhishek Sharma: जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में जिस तरह से अभिषेक शर्मा ने ताबड़तोड़ तूफानी पारी खेली। उसे देखकर सभी को टीम इंडिया के सिक्सर किंग युवराज सिंह की याद आ गई और आए भी क्यों ना आखिर अभिषेक हैं तो युवराज सिंह के ही शिष्य।

सेंचुरी लगाने के बाद से अभिषेक शर्मा ने अपनी फैमिली और गुरु युवराज सिंह को वीडियो कॉल किया। युवराज सिंह ने अपने शिष्य के शानदार सेंचुरी की सराहना करते हुए सोशल मीडिया पर 132 सेकंड का वीडियो शेयर किया। जिसमें उन्होंने अभिषेक शर्मा के सफर के झलकियां शेयर कीं।

युवराज सिंह ने शिष्य को दी बधाई

युवराज का कहना है कि एक दिन में कुछ नहीं होता बल्कि कामयाबी हासिल करने के लिए लगातार मेहनत करनी पड़ती है। युवराज ने सोमवार को अभिषेक की ट्रेनिंग का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ''निरंतर प्रयास ही सफलता की कुंजी है। पहली इंटरनेशनल सेंचुरी के लिए बधाई अभिषेक शर्मा। आगे और भी ऐसे पड़ाव आने वाले हैं।''

बता दें कि अभिषेक ने पारी का आगाज सिक्स के साथ किया। उन्होंने फिफ्टी और शतक भी छक्का जड़कर पूरा किया। वह लगातार तीन छक्के ठोककर सेंचुरी कंप्लीट करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन चुके हैं। वह सबसे कम पारियों में टी20 सेंचुरी लगाने वाले भारतीय हैं।  

अभिषेक के 0 पर आउट होने से खुश थे युवराज 

अभिषेक ने शतक लगाने के बाद कहा था, 

''मैंने शनिवार को उनसे (युवराज) बात की और मैं नहीं जानता कि जब मैं शून्य पर आउट हुआ तो वह क्यों बहुत खुश थे। उन्होंने कहा कि यह अच्छी शुरुआत है लेकिन अब वह मेरे परिवार की तरह खुश होंगे और उन्हें मुझ पर गर्व होगा।'' अभिषेक ने कहा, ''मैं आज जो भी हूं उसमें उनकी (युवराज) काफी अहम भूमिका रही है। उन्होंने मुझे यहां तक पहुंचाने में कड़ी मेहनत की। उन्होंने न सिर्फ क्रिकेट मैदान पर मेरा कौशल निखारा बल्कि मैदान के बाहर की जिंदगी में भी मेरी मदद की।''

अभिषेक शर्मा ने जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टी20 में जिस तरह की बल्लेबाजी की उसे शायद ही भारतीय क्रिकेट इतिहास में कभी भूला जा सकेगा। अभिषेक ने 46 गेंदों का सामना करते हुए 8 छक्के और 7 चौके की मदद से अपना पहला इंटरनेशनल शतक जड़ा। उन्होंने अर्द्धशतक पूरा करने के लिए 33 गेंदों का सहारा लिया लेकिन इसके बाद फिफ्टी से 100 का सफर अभिषेक ने 13 गेंदों में ही तय कर लिया। अभिषेक शर्मा की इस पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

ये भी पढ़ें- IND vs ZIM: शानदार शतक लगाने के बावजूद तीसरे टी20 से बाहर हो सकते हैं अभिषेक शर्मा, क्या है वजह? | Republic Bharat

अपडेटेड 21:18 IST, July 8th 2024