पब्लिश्ड 12:44 IST, August 18th 2024
याद कर लें इस बच्ची का चेहरा... आगे चलकर बन सकती हैं 'लेडी बुमराह', VIDEO देख दुनिया हैरान
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़की बिल्कुल जसप्रीत बुमराह के अंदाज में गेंदबाजी कर रही हैं।
Lady Jasprit Bumrah: भारत का हर युवा खिलाड़ी का सपना होगा कि वो आगे चलकर विश्व क्रिकेट में जसप्रीत बुमराह जैसा छाप छोड़ पाए। बुमराह कितने अद्भुत हैं इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने कहा था कि बुमराह इस दुनिया का आठवां अजूबा हैं। पिछले 5-6 सालों से लगातार जसप्रीत बुमराह अपनी गेंदबाजी से विश्व क्रिकेट पर राज कर रहे हैं। जाहिर सी बात है कि कई युवा उन्हें अपना रोल मॉडल भी मानते होंगे। सोशल मीडिया पर एक वीडियो धमाल मचा रही है जिसमें एक बच्ची जसप्रीत बुमराह के बॉलिंग एक्शन की कॉपी करते नजर आ रही हैं।
ये वीडियो देखकर फैंस बेहद खुश और हैरान भी हैं। लोगों ने तो अभी से इस बच्ची को 'लेडी बुमराह' का नाम दे दिया है और भविष्यवाणी भी करनी शुरू कर दी है कि आगे चलकर ये भारत का प्रतिनिधित्व कर सकती हैं।
'लेडी बुमराह' को देख फैंस हैरान
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़की बिल्कुल जसप्रीत बुमराह के अंदाज में गेंदबाजी कर रही हैं। स्कूल ड्रेस पहने ये बच्ची बुमराह की बड़ी प्रशंसक हैं और उन्हीं के स्टाइल में बॉलिंग करना चाहती हैं। हैरान करने वाली बात ये है कि जिस एक्शन को कॉपी करना सबके लिए मुश्किल है उसे ये लड़की आसानी से कर रही हैं।
वीडियो में देख सकते हैं कि एक लड़की स्कूल यूनिफॉर्म में जसप्रीत बुमराह के स्टाइल में बॉलिंग रनअप ले रही हैं। उसने हाथ में गेंद भी बुमराह के अंदाज में पकड़ा है। इसके बाद बच्ची ने अच्छी गति से बॉल डाला जिसका जवाब बल्लेबाज के पास बिल्कुल नहीं था और वो चारों खाने चित्त हो गया। ये वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है। कुछ लोगों ने रिएक्शन देते हुए इस लड़की को 'लेडी बुमराह' कह दिया।
बात करें जसप्रीत बुमराह की तो टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद से वो ब्रेक पर हैं। श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में भी उन्हें आराम मिला था और रिपोर्ट की मानें तो बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टेस्ट शृंखला में भी वो नजर नहीं आएंगे। सूत्रों के हवाले से खबर मिली है की बुमराह की वापसी न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से हो सकती है।
अपडेटेड 12:44 IST, August 18th 2024