sb.scorecardresearch

Published 14:07 IST, December 26th 2024

भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच का गजब क्रेज, बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन 87242 दर्शक पहुंचे स्टेडियम, टूटा रिकॉर्ड

बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन रिकॉर्ड 87242 दर्शक मैदान में जुटे जो दोनों टीमों के बीच टेस्ट क्रिकेट में एक दिन की उपस्थिति का नया रिकॉर्ड है।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
Sam Konstas and Virat Kohli
Sam Konstas and Virat Kohli | Image: Associated Press

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर भारत और आस्ट्रेलिया के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन रिकॉर्ड 87242 दर्शक मैदान में जुटे जो दोनों टीमों के बीच टेस्ट क्रिकेट में एक दिन की उपस्थिति का नया रिकॉर्ड है ।

चौथे टेस्ट के पहले दिन के टिकट मैच से दो सप्ताह पहले ही बिक गए थे । दर्शकों को पहले दिन रोमांचक क्रिकेट भी देखने को मिला जब आस्ट्रेलिया के लिये पदार्पण करने वाले सैम कोंस्टास ने पहले सत्र में जसप्रीत बुमराह को दो छक्के जड़े । आखिरी सत्र में बुमराह ने भारतीय टीम को मैच में लौटाया । आस्ट्रेलिया ने छह विकेट पर 311 रन बना लिये हैं । 

मेलबर्न में खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म हो गया है। स्टंप तक ऑस्ट्रेलिया ने छह विकेट खोकर 311 रन बना लिए हैं। क्रीज पर स्टीव स्मिथ 68 और कप्तान पैट कमिंस 8 रन बनाकर नाबाद हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू कर रहे युवा खिलाड़ी सैम कोंस्टास ने शानदार अर्धशतक जड़ा। उन्होंने 65 गेंदों में 60 रनों की शानदार पारी खेली। कोंस्टास के अलावा ख्वाजा, लाबुशेन और स्टीव स्मिथ ने भी फिफ्टी जड़ा। भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने सबसे अधिक 3 विकेट चटकाए। आकाश दीप, रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर ने 1-1 विकेट हासिल किए।

विराट कोहली पर लगा जुर्माना 

मेलबर्न टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलियाई युवा बल्लेबाज सैम कोंस्टास को मैदान पर धक्का देना विराट कोहली को महंगा पड़ा है। पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद मैच रेफरी ने इस घटना की जानकारी ली और कोहली पर मैच का  20 प्रतिशत  जुर्माना लगाया गया। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट के पहले दिन सैम कोन्स्टास के साथ मैदान पर हुई बहस के लिए विराट कोहली पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है और एक डिमेरिट अंक दिया गया है।

इसे भी पढ़ें: Sam Konstas को मारा धक्का! क्या अगले टेस्ट से बैन हो जाएंगे विराट कोहली? जानें ICC के नियम

Updated 14:07 IST, December 26th 2024