पब्लिश्ड 15:47 IST, September 11th 2024
World Cup भारत को कर गया मालामाल, हजारों करोड़ की कमाई; आंकड़ा जान कर दांतों तले दबा लेंगे उंगली
2023 वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत की हार के बाद करोड़ों देशवासियों के दिल टूट गए थे, लेकिन आपको बता दें कि इस टूर्नामेंट से भारत मालामाल हो गया है।
ICC World Cup: भारत (India) में क्रिकेट (Cricket) को सिर्फ एक खेल नहीं, बल्कि इमोशन माना जाता है। हमारे देश में क्रिकेट (Cricket) से लोगों की भावनाएं जुड़ी हुईं हैं, इसलिए भारत (India) में क्रिकेट का दर्जा बहुत ऊंचा है। मगर अब धीरे-धीरे ये खेल ग्लोबल लेवल पर अपनी पैठ बना रहा है, जिसका ताजा उदाहरण हाल ही में देखने को मिला था।
दुनिया के सुपर पावर देश अमेरिका ( America ) में T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) का आयोजन किया गया था, ताकि अमेरिका ( America ) में तो क्रिकेट की लोकप्रियती बढ़े ही, लेकिन साथ ही पूरी दुनिया में क्रिकेट का अलग प्रभाव दिखे। जैसा फुटबॉल जैसे खेलों का है, लेकिन ये भी सच है कि अमेरिका में क्रिकेट की जगह बनने में समय लगेगा। खैर हम जिस बारे में आपको बताने वाले हैं, वो भारत को लेकर है। 2024 T20 वर्ल्ड कप से थोड़ा पीछे चलते हैं। 2023 में भारत ने ICC वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी की थी।
क्रिकेट के इस मेगा इवेंट का भारत में सफल आयोजन किया गया था। भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने 2023 वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup 2023) में जबरदस्त प्रदर्शन किया था और बिना कोई मैच हारे फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन खिताबी मुकाबले में भारत (India) को ऑस्ट्रेलिया ( Australia ) से हार का सामना करना पड़ा। 19 नवंबर 2023 की रात करोड़ों देशवासियों के दिल टूटे थे। भारत (India) वर्ल्ड कप (World Cup) तो नहीं जीत पाया, लेकिन इस मेगा टूर्नामेंट से देश को काफी फायदा हुआ है।
वर्ल्ड कप से मालामाल हुआ भारत
दरअसल मीडिया और सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि 2023 वनडे वर्ल्ड कप ने भारत को मालामाल कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस ICC इवेंट्स से भारत को करोड़ों रुपए की कमाई हुई। आंकड़ा जान आप दांतों तले उंगली दबा लेंगे। दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि 2023 वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup 2023) से भारतीय इकोनॉमी को तगड़ा बूस्टर डोज मिला। पिछले साल हुए वर्ल्ड कप से भारत ने 11637 करोड़ रुपए कमाए।
अपडेटेड 15:47 IST, September 11th 2024