sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 16:54 IST, September 6th 2024

10 रन, 10 विकेट और 5 गेंदों में मैच खत्म... बना T20I का सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड, देख पकड़ लेंगे सिर

T20 इंटरनेशनल क्रिकेट (T2OI) इतिहास का सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड बना है। एक टीम 10 रन बनाकर ऑलआउट हो गई और दूसरी टीम ने 5 गेंदों में मैच खत्म कर डाला।

Reported by: DINESH BEDI
Follow: Google News Icon
  • share
10 runs 10 wickets cricket match ended in 5 balls most shameful record of t20i
T20I क्रिकेट का सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड | Image: X

T20I Cricket: क्रिकेट (Cricket) अनिश्चितताओं का खेल है, यहां हर भविष्यवाणी फेल है। ये बात आपने अक्सर सुनी होगी और देखा भी होगा कि क्रिकेट (Cricket) में कभी भी कुछ भी हो सकता है। कोई टीम हारकर जीत जाती है तो कोई जीतती जीतती हार जाती है। 

क्रिकेट में आए दिन बड़े-बड़े रिकॉर्ड टूटना भी अब आम बात हो गई है, वहीं ही शर्मनाक रिकॉर्ड भी बन रहे हैं, लेकिन हम आपको T20 इंटरनेशनल (T20I) क्रिकेट के सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड के बारे में बताने वाले हैं, जिसे देखकर आप सिर पकड़ लेंगे। T20 मैच में फैंस को हमेशा चौके-छक्कों की उम्मीद रहती है और ऐसा होता भी है। कई मैचों में तो बल्लेबाज ऐसा कोहराम मचाते हैं कि चौके-छक्कों की आंधी आ जाती है, लेकिन कई बार टीमें बहुत कम स्कोर पर ढेर हो जाती हैं। 

आप अंदाजा लगाइए कि एक T20 इंटरनेशनल मैच में कोई टीम कम से कम कितना स्कोर बना सकती है। आप 40-50 तो आराम से सोच रहे होंगे, लेकिन अगर कोई टीम महज 10 रन पर ढेर हो जाए तो क्या आप यकीन करेंगे। हम ये बात हवा में नहीं कह रहे हैं, बल्कि ऐसा असल में हुआ है। एक टीम 10 ओवर में 10 रन बनाकर ढेर हो गई और फिर 5 गेंदों में मैच खत्म हो गया। T20I का ये सबसे बड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड किस कब, कहां और किस टीम के नाम बना है, आइए पूरी डिटेल बताते हैं। 

इस टीम के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड

बता दें कि ये शर्मनाक रिकॉर्ड मंगोलिया क्रिकेट टीम (Mongolia Cricket Team) के नाम दर्ज हुआ है। दरअसल मंगोलिया (Mongolia) इस वक्त 2026 T20 वर्ल्ड कप का एशिया क्वालीफायर ए खेल रहा है। मलेशिया में खेले जा रहे इस क्वालीफायर टूर्नामेंट में गुरुवार, 5 सितंबर को मंगोलिया का सामना सिंगापुर से हुआ। इस मैच में सिंगापुर ने टॉस जीत कर मंगोलिया को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया, लेकिन मंगोलियाई टीम महज 10 रन पर ही ढेर हो गई। मंगोलिया ने 10 ओवर में 10 रन बनाए। जवाब में सिंगापुर ने 5 गेंदों में ही 13 रन बनाकर 9 विकेट से मैच जीत लिया। 

T20 इंटरनेशनल मैच में सबसे कम स्कोर

बता दें कि T20 इंटरनेशनल क्रिकेट (T20I Cricket) में ये सबसे कम टोटल है। मंगोलिया (Mongolia) इससे पहले भी ये शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर चुका है। बता दें कि मई 2024 में मंगोलियाई टीम (Mongolia Team) जापान के खिलाफ एक मैच में 12 रन पर ऑलआउट हो गई थी, हालांकि इसके बाद ये रिकॉर्ड मैन द्वीप टीम के नाम दर्ज हो गया था, जो स्पेन के खिलाफ 10 रन पर ऑलआउट हो गई थी, लेकिन अब फिर मंगोलिया ने ये शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम किया है। आपको जानकर हैरानी होगी कि T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे कम स्कोर बनाने की टॉप-10 की लिस्ट में मंगोलिया का नाम बार है। मंगोलियाई टीम 17 और 26 रन पर भी ऑलआउट हो चुकी है। 

मैच का लेखा-जोखा

मैच में सिंगापुर के लिए हर्षा भारद्वाज ने घातक गेंदबाजी की। 17 साल के इस गेंदबाज ने 4 ओवर में 3 रन देकर 6 विकेट निकाले। इसमें 2 ओवर मेडन रहे। मंगोलिया की तरफ से हाइएस्ट स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज गैंडेम्बरेल गैनबोल्ड (Gandemberel Ganbold) और जोलजावखलान शुरेंटसेटसेग (Zoljavkhlan Shurentsetseg) रहे। इन दोनों ने 2-2 रन बनाए। 

ये भी पढ़ें- Travis Head ने भारत के खिलाफ वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीतने के बाद गटकी थी 35 से ज्यादा बियर, खुल गई पोल

अपडेटेड 17:06 IST, September 6th 2024