पब्लिश्ड 22:14 IST, September 17th 2024
कोहली से भी ज्यादा फेमस हो गए नीरज चोपड़ा! बेल्जियम में लड़की ने मांगा नंबर फिर... VIDEO
गोल्डन बॉय के नाम से मशहूर नीरज चोपड़ा दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली से भी ज्यादा फेमस हो गए हैं। एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप भी यही कहेंगे।
Neeraj Chopra: खेलों की दुनिया में भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ( Virat Kohli ) का जो कद है, वो शायद ही किसी और भारतीय खिलाड़ी का होगा। कोहली (Kohli) की दीवानगी लोगों के सिर चढ़कर बोलती है, लेकिन अब गोल्डन बॉय (Golden Boy) नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) का क्रेज भी बहुत बढ़ गया है।
कोहली (Kohli) के दुनियाभर में चाहने वाले हैं। कोहली (Kohli) की एक झलक पाने के लिए फैंस बेताब रहते हैं और उनसे मिलने और फोटो खिंचवाने के लिए फैन हर हद पार कर जाते हैं, लेकिन अब नीरज (Neeraj) भी किसी से कम नहीं हैं। ओलंपिक के गोल्ड मेडलिस्ट (Gold Medalist) इस स्टार भारतीय जेवलिन थ्रोअर (Javelin Thrower) को लेकर भी फैंस काफी पागल हैं। हम जो आपको बताने वाले हैं, जो सुनकर आप भी ये कहने लगेंगे कि क्या नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) कोहली (Kohli) से भी ज्यादा फेमस हो गए हैं।
बेल्जियम में लड़की ने मांगा नंबर
दरअसल नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। ये वीडियो हाल ही में बेल्जियम (Belgium) के ब्रसेल्स (Brussels में हुए डायमंड लीग फाइनल इवेंट के बाद का है। नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने ब्रसेल्स डायमंड लीग के फाइनल (Diamond League Final) में दूसरे स्थान पर रहकर सिल्वर मेडल जीता था। अपने इस प्रदर्शन के बाद वो स्टेडियम के बाहर अपने फैंस से मिले थे, जहां एक लड़की ने उनसे फोन नंबर मांग लिया था। इस पर नीरज का क्या जवाब था, वो बताएंगे पहले वीडियो देख लीजिए।
नीरज ने नहीं दिया नंबर
दरअसल नीरज (Neeraj) जब फैंस से मिल रहे थे तो वहां उनकी दो खूबसूरत फैंस भी खड़ी थीं, जिन्होंने नीरज के साथ सेल्फी और फोटो खिंचवाई। इसी दौरान एक लड़की ने नीरज (Neeraj) से नंबर मांग लिया, लेकिन नीरज ने बड़ी शालीनता के साथ उसे मना कर दिया। नीरज (Neeraj) ने स्टेडियम की तरफ इशारा करते हुए उस लड़की से कुछ कहा, जो वायरल वीडियो में देखा जा सकता है।
ब्रांड वेल्यू में जबरदस्त वृद्धि
नीरज की फैन फॉलोइंग काफी बढ़ गई है और यही वजह है कि उनकी ब्रांड वेल्यू में भी जबरदस्त उछाल आया है। आपको जानकर हैरानी होगी कि नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने ब्रांड वेल्यू (Brand Value) के मामले में भारत के स्टार क्रिकेटर हार्दिक पांड्या ( Hardik Pandya ) को भी पछाड़ दिया है। ब्रांड वेल्यू (Brand Value) जारी करने वाली एक अमेरिकी कंपनी के मुताबिक पेरिस ओलंपिक के बाद नीरज चोपड़ा 335 करोड़ रुपए के करीब पहुंच गई है, जबकि हार्दिक (Hardik) की ब्रांड वेल्यू 318 करोड़ रुपए है। इस तरह उन्होंने हार्दिक (Hardik) को पछाड़ दिया है। गोल्ड मेडल जीतने में विफल रहने के बावजूद नीरज चोपड़ा की ब्रांड वेल्यू आसमान छू गई है। इसमें 30 से 40 फीसदी की जबरदस्त वृद्धि देखी गई है।
नीरज का 2024 सीजन
नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) का 2024 सीजन दोहा डायमंड लीग में दूसरे स्थान पर रहने के साथ शुरू हुआ, जहां उनका 88.36 मीटर थ्रो जैकब वडलेज से मामूली अंतर से पीछे था। इसके बाद उन्होंने पावो नूरमी गेम्स जीतने से पहले भुवनेश्वर में फेडरेशन कप में गोल्ड मेडल जीता था। 2024 में नीरज के टॉप 3 थ्रो की बात करें तो ये पहला लुसाने डायमंड लीग में उन्होंने 89.49 मीटर, 2024 पेरिस ओलंपिक के फाइनल राउंड में 89.45 और 2024 पेरिस ओलंपिक क्वालीफिकेशन राउंड में 89.34 मीटर थ्रो फेंका था।
मामूली अंतर से गोल्ड से चूके
लगातार कमर की चोट से जूझने के बावजूद नीरज ने 2024 पेरिस ओलंपिक में 89.45 मीटर का प्रभावशाली थ्रो फेंका, लेकिन पाकिस्तान के अरशद नदीम के बाद दूसरे स्थान पर रहे। लुसाने डायमंड लीग में संघर्ष करने के बाद नीरज ने 89.49 मीटर थ्रो के साथ वापसी की और दूसरा स्थान हासिल किया। उन्होंने डायमंड लीग फाइनल में एक और करीबी थ्रो के साथ दूसरे स्थान पर रहकर सीजन का अंत किया। दरअसल नीरज 1 CM के अंतर से गोल्ड मेडल से चूक गए थे। नीरज (Neeraj) ने ब्रसेल्स डायमंड लीग फाइनल (Brussels Diamond League Final) में 87.86 मीटर थ्रो किया था, जबकि ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स ने 87.87 मीटर के थ्रो के साथ गोल्ड मेडल जीता था।
ये भी पढ़ें- ' China को बाप बना...', भारत v चीन फाइनल में PAK टीम ने लहराया चीनी झंडा तो भारतीय फैंस ने दिखाई औकात
अपडेटेड 22:14 IST, September 17th 2024