sb.scorecardresearch
Advertisement

Published 23:27 IST, June 20th 2024

खेलों के लिए CM भजनलाल शर्मा का बड़ा ऐलान, राजस्थान में बनेगा खेल विश्वविद्यालय

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने खेलों के क्षेत्र के लिए बड़ा ऐलान किया है। दरअसल राजस्थान सरकार खेल विश्वविद्यालय बनाएगी।

Follow: Google News Icon
  • share
Rajasthan Chief Minister Bhajan Lal Sharma
राजस्थान के CM भजन लाल शर्मा का खेलों को लेकर बड़ा ऐलान | Image: PTI/ Representational
Advertisement

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Bhajan Lal Sharma) ने गुरुवार को कहा कि सरकार राज्य में एक खेल विश्वविद्यालय स्थापित करेगी और जिला और संभाग स्तर पर खिलाड़ियों के लिए छात्रावास और सुविधाएं विकसित करेगी।

मुख्यमंत्री जयपुर में अपने कार्यालय में युवा सशक्तिकरण और खेल क्षेत्र पर बजट पूर्व संवाद में खिलाड़ियों, कोच, खेल संगठनों के प्रतिनिधियों, युवाओं और स्टार्ट अप उद्यमियों को संबोधित कर रहे थे। भजनलाल ने कहा कि सरकार शिक्षा, व्यवसाय, रोजगार, खेल सहित हर क्षेत्र में युवाओं के सपनों को पूरा करने की दिशा में काम कर रही है।

उन्होंने कहा कि जब युवा पदक जीतते हैं तो इससे उनके परिवार और राज्य दोनों का सम्मान बढ़ता है। उन्होंने अभिभावकों से अपने बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों को आगे बढ़ाने के लिए पर्याप्त अवसर और प्रोत्साहन देने का आग्रह किया। मुख्यमंत्री ने इस बात पर प्रकाश डाला कि राज्य सरकार का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देना है। इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए खेल विश्वविद्यालय की स्थापना तथा जिला एवं संभाग स्तर पर खेल सुविधाएं एवं छात्रावास विकसित करने की योजना पर काम चल रहा है।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ‘खेलो इंडिया खेलों’ की तर्ज पर ‘खेलो राजस्थान युवा खेलों’ के आयोजन पर भी विचार कर रही है। कार्यक्रम में मौजूद उद्योग, युवा एवं खेल मामलों के मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि राजस्थान सरकार खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर का प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए खेल संबंधी बुनियादी ढांचे के विकास पर ध्यान केंद्रित कर रही है।

ये भी पढ़ें- AFG vs IND: मुझे 7 से 15 ओवर… अफगानिस्तान के खिलाफ तूफानी पारी के बाद सूर्य ने बताई दिल की बात

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

23:27 IST, June 20th 2024