Published 21:09 IST, December 24th 2024
'मनु आप कुछ मत बोलना बहन, बोली तो...', खेल रत्न विवाद में कूदे Bajrang Punia ने ये क्या कह डाला
खेल रत्न अवॉर्ड विवाद में अब ओलंपिक पदक विजेता भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया की एंट्री हो गई है। बजरंग ने भारतीय निशानेबाज मनु भाकर को ही सलाह दे दी है।
Bajrang Punia Comment on Manu Bhaker Khel Ratna Award Controversy: भारत की स्टार निशानेबाज मनु भाकर (Manu Bhaker) को लेकर इस समय देशभर में एक मुद्दा खड़ा हो गया है। खेलों के सर्वोच्च सम्मान खेल रत्न के लिए मनु भाकर के नाम की सिफारिश नहीं की गई है।
ओलंपिक (Olympic) जैसे बड़े मंच पर दो-दो मेडल जीतने के बावजूद खेल रत्न अवॉर्ड (Khel Ratna Award) लिस्ट से मनु भाकर (Manu Bhaker) का नाम गायब होने से लोगों में नाराजगी है। स्टार भारतीय निशानेबाज का परिवार भी भड़का हुआ है। मनु के पिता ने तो सरकारी अधिकारियों को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने बाबुओं पर निशाना साधा है और खेल समिति में बदलाव की मांग की है, लेकिन इस बीच भारत के स्टार पहलवान बजरंग पूनिया (Bajrang Punia) ने बड़ा बयान दे दिया है। पूनिया ने इस पूरे विवाद में मनु भाकर को ही सलाह दे डाली है।
बजरंग पूनिया क्या बोले?
ओलंपिक मेडल विजेता भारतीय पहलवान और कांग्रेस नेता बजरंग पूनिया (Bajrang Punia) खेल रत्न अवॉर्ड विवाद पर सोशल मीडिया के जरिए प्रतिक्रिया दी है। बजरंग ने 'एक्स' पर लंबा चौड़ा पोस्ट किया है और मनु भाकर को ही सलाह दे दी है। पूनिया ने पोस्ट में लिखा-
मनु भाकर अकेली ऐसी खिलाड़ी हैं, जिन्होंने एक ही ओलंपिक में भारत के लिए दो पदक जीते। क्या इतनी बड़ी अचीवमेंट के बाद भी मनु या उनके परिवार को अपने हक के लिए आवाज उठानी पड़ेगी। मनु आप कुछ मत बोलना बहन। आप कुछ बोली तो ये सरकार ये अधिकारी आपके करियर को खत्म करने तक जाएंगे। हम आपसे एक पीढ़ी पहले के खिलाड़ी हैं। थोड़ी सी आवाज उठाई थी, सम्मानजनक संन्यास तक लेने के लिए तरसा दिया। अब बैन भुगत रहे हैं।
सरकार पर जमकर बरसे पूनिया
दरअसल पूनिया ने मनु भाकर और खेल रत्म पुरस्कार विवाद के बहाने मोदी सरकार पर निशाना साधा है। पूनिया ने लिखा-
मनु देश आपको बहुत प्यार करता है। जनता ने आपको तमाम बड़े पुरस्कारों से बड़ा सम्मान दिया है। वैसे भी ऐसी हुकूमत के हाथों मिले पुरस्कार का कोई मतलब नहीं है जो अपने टॉप खिलाड़ियों को पुरस्कृत करने के लिए अपनी चमचागिरी करवाए। मनु तुम महान हो, तुम्हें इसके लिए सरकारी सर्टिफिकेट की कोई जरूरत नहीं। जय हिन्द जय भारत।
ये तो रही बजरंग पूनिया के बयान की बात, लेकिन आपको बता दें कि मनु भाकर ने भी इस पूरे मामले में अपनी चुप्पी तोड़ी है। 2024 पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics 2024) में शूटिंग में दो ब्रॉन्ज मेडल (Bronze Medal) जीतने वाली मनु भाकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस विवाद पर अपना पक्ष रखा है। मनु ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अंदर की बात बता दी है, जिससे शायद अब ये मामला शांत हो सकता है।
मनु ने 'एक्स' पोस्ट में लिखा-
सबसे प्रतिष्ठित खेल रत्न पुरस्कार के लिए मेरे नामांकन के संबंध में, मैं ये कहना चाहूंगी कि एक एथलीट के रूप में मेरी भूमिका अपने देश के लिए खेलना और प्रदर्शन करना है। पुरस्कार और मान्यता मुझे प्रेरित करते हैं, लेकिन ये मेरा लक्ष्य नहीं हैं।
मनु भाकर से ही हुई चूक
बता दें कि खेल रत्न अवॉर्ड की एक प्रक्रिया है। दरअसल इस सम्मान के लिए खिलाड़ी या एथलीट को खुद ही आवेदन करना होता है और फिर खेल समिति उसके नाम की सिफारिश करती है। इस पूरे मामले को लेकर खेल मंत्रालय ये कह रहा है कि मनु भाकर ने आवेदन नहीं किया है, जबकि उनके पिता रामकिशन भाकर, जो भारतीय नेवी में कार्यरत हैं, ने इस दावे को खारिज किया है।
मनु के पिता ने कहा कि उनकी बेटी ने इसके लिए आवेदन किया था, लेकिन समिति की ओर से कोई जवाब नहीं आया। मगर अब मनु ने अपने पोस्ट में ये कहा है कि शायद उन्हीं से कोई चूक हुई है। मनु ने पोस्ट में लिखा-
मेरा मानना है कि नामांकन दाखिल करते समय शायद मेरी ओर से कोई चूक हुई है, जिसे सुधारा जा रहा है। पुरस्कार चाहे जो भी हो मैं अपने देश के लिए और अधिक पदक जीतने के लिए प्रेरित रहूंगी। सभी से अनुरोध है कि कृपया इस मामले पर अटकलें न लगाएं।
दरअसल बजरंग पूनिया (Bajrang Punia) को हाल ही नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी (NADA) की ओर से 4 साल के लिए बैन किया गया था। उन पर डोप टेस्ट के लिए नमूने न देने का आरोप लगा था, जिसके बाद से बजरंग लगातार सवाल पर उठा रहे हैं। मनु की तरह बजरंग भी हरियाणा से आते हैं, इसलिए उन्होंने मनु के लिए आवाज उठाई है।
ये भी पढ़ें- Khel Ratna Controversy: खेल रत्न अवॉर्ड विवाद पर Manu Bhaker ने तोड़ी चुप्पी, बता डाली अंदर की बात
Updated 21:09 IST, December 24th 2024