पब्लिश्ड 11:56 IST, August 16th 2024
'मेरा फोन प्रकाश सर ने ले लिया था'... लक्ष्य सेन की बात सुनते ही PM मोदी ने कर दिया बड़ा ऐलान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेरिस ओलंपिक में शामिल हुए भारतीय खिलाड़ियों से मुलाकात की। इसी दौरान पीएम मोदी ने बैडमिंटन स्टार लक्ष्य सेन से बातचीत की।
Lakshya Sen: भारत के उभरते बैडमिंटन स्टार लक्ष्य सेन ने अपने कोच प्रकाश पादुकोण को लेकर एक ऐसी बात बोली है, जिससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी सकते में पड़ गए। हालांकि प्रधानमंत्री ने कोच प्रकाश पादुकोण के काम की प्रशंसा करने के साथ उन्हें भविष्य में जुड़े रहने की घोषणा भी कर दी। लक्ष्य सेन ने प्रधानमंत्री को बताया था कि कैसे कैसे उनके कोच प्रकाश पादुकोण ने पेरिस ओलंपिक में खेलने के दौरान उनका फोन ले लिया था। इस तरह की सख्ती के बारे में सुनकर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अगली बार भी वो उन्हें ही भेजेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने आवास पर पेरिस ओलंपिक में शामिल हुए भारतीय खिलाड़ियों से मुलाकात की। इसी दौरान पीएम मोदी ने लक्ष्य सेन से बातचीत की। प्रधानमंत्री ने लक्ष्य सेन से उसके सेलिब्रिटी बनने के साथ सोशल मीडिया से उनके जुड़ाव को लेकर सवाल किया था। पीएम मोदी ने लक्ष्य से पूछा कि क्या उन्हें अपने इर्द-गिर्द प्रशंसकों के बढ़ते आकर्षण और चर्चा के बारे में पता है, जिसके जवाब में लक्ष्य ने प्रकाश पादुकोण के सख्त नियमों का उदाहरण दिया। लक्ष्य सेन ने जवाब में कहा कि खेलों के दौरान सोशल मीडिया पर हो रही चर्चाओं के बारे में उन्हें बहुत कम जानकारी थी, क्योंकि कोच प्रकाश सर ने उनका फोन ले लिया था। इस बात पर खुद प्रधानमंत्री मोदी भी हंस गए थे।
मेरा फोन प्रकाश सर ने ले लिया था- लक्ष्य सेन
लक्ष्य सेन ने अपने बयान में कहा, 'मेरा फोन प्रकाश सर ने ले लिया था और बोला था कि जब तक मैच नहीं हो जाते तब तक फोन नहीं मिलेगा।' लक्ष्य ने आगे कहा, 'लेकिन हां, काफी लोगों ने सपोर्ट दिया। मैं यही कहना चाहूंगा कि ये (पेरिस ओलंपिक) मेरा अच्छा लर्निंग एक्सपीरियंस था। ये थोड़ा दुखद भी था कि मैं इतने करीब आकर रह गया। मैं आने वाले समय में और बेहतर करूंगा।'
PM मोदी ने प्रकाश सर को लेकर किया ऐलान
लक्ष्य सेन की बात पूरी होते ही प्रधानमंत्री मोदी ने कोच प्रकाश पादुकोण वाली बात का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि 'अनुशासित और सख्त थे तो अगली बार मैं उन्हीं को भेजूंगा।' प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि लेकिन बहुत कुछ सीखा होगा ना। अच्छा होता कि आप जीतकर आते होते, लेकिन आपके खेल को, जिनको पता भी नहीं है खेल क्या है, वो भी घंटों तक देखते रहते हैं। आपको भी लोग देखते हैं। बताते चलें कि प्रकाश पादुकोण ने पेरिस खेलों में भारत की बैडमिंटन टीम के मुख्य कोच का पद संभाला। वो खिलाड़ियों के साथ अपनी सख्ती के लिए काफी चर्चा में रहे हैं।
अपडेटेड 11:56 IST, August 16th 2024