sb.scorecardresearch

Published 22:05 IST, December 23rd 2024

एरिगैसी को वर्ल्ड रैपिड एंड ब्लिट्ज चैंपियनशिप के लिए अमेरिका का वीजा मिला

भारतीय ग्रैंडमास्टर अर्जुन एरिगैसी ने 26 दिसंबर से न्यूयॉर्क में शुरू होने वाली आगामी वर्ल्ड रैपिड एंड ब्लिट्ज चैंपियनशिप में प्रतिस्पर्धा करने के लिए अमेरिका क

Follow: Google News Icon
  • share
arjun erigaisi gets us visa for world rapid and blitz championship
Indian Chess grandmaster Arjun Erigaisi | Image: FIDE

Chess: भारतीय ग्रैंडमास्टर अर्जुन एरिगैसी ने 26 दिसंबर से न्यूयॉर्क में शुरू होने वाली आगामी वर्ल्ड रैपिड एंड ब्लिट्ज चैंपियनशिप में प्रतिस्पर्धा करने के लिए अमेरिका का वीजा प्राप्त करने के बाद राहत की सांस ली।

वर्ल्ड रैंकिंग में चौथे स्थान पर काबिज इस भारतीय ने शुक्रवार को अमेरिकी दूतावास से टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए आवश्यक वीजा देने की प्रक्रिया में तेजी लाने की अपील की थी। इस टूर्नामेंट में मैग्नस कार्लसन, फैबियानो कारूआना, इयान नेपोम्नियाचची और बोरिस गेलफेंड जैसे शीर्ष खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।

एरिगैसी ने अपने ‘एक्स’ पर लिखा- 

मुझे अमेरिका का वीजा मिल गया है। मैं अभिभूत हूं और अपनी स्थिति पर इतनी सकारात्मक प्रतिक्रिया मिलने से बहुत आभारी हूं।

उन्होंने इस मुद्दे को उठाने और इस काम में तेजी लाने के लिए भारत स्थित अमेरिका के दूतावास के साथ विदेश मंत्रालय, उद्योगपति आनंद महिंद्रा, अखिल भारतीय शतरंज महासंघ (AIFF), फिडे और पत्रकारों के साथ शुभचिंतकों को शुक्रिया कहा। उन्होंने कहा- 

मुझे उम्मीद है कि आप सभी के साथ हमारे देश को मेरी उपलब्धियों पर गर्व होगा। मैं न्यूयॉर्क आ गया हूं।

एरिगैसी ने इससे पहले शुक्रवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर और खेल मंत्री मनसुख मांडविया के साथ AIFF से सोशल मीडिया के जरिये मदद मांगी थी। एरिगैसी हाल ही में विश्वनाथन आनंद के बाद 2800 की ईएलओ रेटिंग हासिल करने वाले दूसरे भारतीय बने हैं। वो इस साल शानदार लय में है। उन्होंने शतरंज ओलंपियाड में भारत के ऐतिहासिक प्रदर्शन में व्यक्तिगत गोल्ड के साथ-साथ टीम खिताब भी जीता है।

वर्ल्ड रैपिड एंड ब्लिट्ज चैंपियनशिप में प्रतिस्पर्धा करने वाले अन्य प्रमुख खिलाड़ियों में हिकारू नाकामुरा, वेस्ले सो, लेवोन एरोनियन, जेफरी जिओंग, लेइनियर डोमिंग्वेज पेरेज, हंस नीमन और सैम शैंकलैंड हैं।

ये भी पढ़ें- Manu Bhaker: दो-दो ओलंपिक मेडल जीतने वाली मनु भाकर को नहीं मिलेगा खेल रत्न अवार्ड? लिस्ट से नाम गायब होने पर बड़ा विवाद

Updated 22:05 IST, December 23rd 2024