sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 23:06 IST, September 3rd 2024

कबड्डी के रोमांच के लिए हो जाएं तैयार, इस दिन प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन का आगाज

कबड्डी के चाहने वालों के लिए अच्छी खबर आई है। प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन का शेड्यूल जारी हो गया है। PKL 11 का आगाज कब होगा। यहां देख लीजिए।

Follow: Google News Icon
  • share
Pro Kabaddi League
प्रो कबड्डी लीग | Image: Pro Kabaddi League

Pro Kabaddi League: कबड्डी के चाहने वालों के लिए एक अच्छी खबर आई है। प्रो कबड्डी लीग (PKL) का 11वां सीजन 18 अक्टूबर से शुरू होगा। टूर्नामेंट आयोजकों ने मंगलवार को ये जानकारी दी है।

टूर्नामेंट का आयोजन तीन शहरों में होगा। इसका आगाज 18 अक्टूबर को हैदराबाद में होगा। इसके बाद इसका कारवां 10 नवंबर को नोएडा और फिर तीन दिसंबर को पुणे पहुंचेगा। प्लेऑफ मुकाबलों की तारीखों और स्थल की घोषणा बाद में की जायेगी।

पीकेएल के लीग आयुक्त अनुपम गोस्वामी ने कहा, ‘‘ हमें पीकेएल के 11वें सत्र की शुरुआत की तारीख और स्थानों की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। 10 सत्र का सफलतापूर्वक आयोजन करने के बाद पीकेएल का 11वां सत्र लीग की लगातार बढ़ती लोकप्रियता में एक नया मील का पत्थर साबित होगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इससे भारत और दुनिया भर में अन्य जगहों पर कबड्डी के विकास को मजबूती मिलेगी।’’

पुणेरी पलटन इस लीग की गत चैम्पियन है।

पिछले महीने आयोजित हुई खिलाड़ियों की नीलामी में रिकॉर्ड आठ खिलाड़ियों के लिए एक करोड़ रुपये से अधिक की बोली लगी थी। 

ये भी पढ़ें- 'तुम्हे आता ही नहीं है', बांग्लादेश से हार पर PAK खिलाड़ी ने ही पाकिस्तान टीम की उतार दी पैंट; VIDEO

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

अपडेटेड 23:06 IST, September 3rd 2024