Published Aug 15, 2024 at 9:33 PM IST
Ye Bharat Ki Baat Hai: बांग्लादेश के बाद पाक में 'तख्तापलट' ? | Sheikh Hasina | Bangladesh News
पाकिस्तान का हाल बांग्लादेश जैसा होने वाला है. दरअसल, वहां.. पाकिस्तान ने जिन आस्तीन के सांपों को पाल पोस कर काबिल बनाया. आज व उनके ही खिलाफ खड़े हो गए है.. वहां गृह युद्ध जैसी हालत बन गए है.. पाकिस्तान की जनता के पास दो जून की रोटी के लिए लाले पड़े हुए हैं. आपको बता दें, पाकिस्तान भीषण आर्थिक उथल-पुथल से जूझ रहा है और देश में महंगाई इतनी ज्यादा बढ़ गई है, कि लोगों के लिए खाने के बारे में सोचना भी मुश्किल हो गया है। पाकिस्तान में लोगों के लिए जीने की लागत में भीषण इजाफा हुआ है, जिसने आम लोगों की कमर तोड़कर रख दी है। ऐसे में पाक की जनता अपने ही सरकार के खिलाफ सड़को पर उतर आई है.