sb.scorecardresearch
Published May 29, 2024 at 10:17 PM IST

Ye Bharat Ki Baat Hai LIVE: 400 पार से डरा पाकिस्तान! | PM Modi | Lok Sabha Election 2024 | Pakistan

मोदी को हराने के लिए पाकिस्तान में हो रही दुआएं…किसी भी कीमत पर मोदी को रोकने के लिए पूरे पाकिस्तान ने ताकत लगा दी है… सत्ता की हैट्रिक की ओर मोदी को बढ़ते देखकर पाकिस्तान के होश उड़े हैं... पाकिस्तान को राहुल गांधी पीएम चलेंगे... पाक को केजरीवाल भी पीएम चलेगें.. पाकिस्तान ममता बनर्जी को भी पीएम बनते देख सकता है... लेकिन पाकिस्तान मोदी को हर हाल से रोकना चाहता है...  वैसे डर मुसलमानों को नहीं पाकिस्तान को है... ये मोदी का खौफ ही है... मोदी 400 पार कर लेगें तो पाक की रात की नींद गायब हो जाएगी। मोदी ने सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक कर दिखा ही दिया है कि वो क्या कर सकते हैं...PoK पर मोदी सरकार के बयान और खुद PoK के लोगों की मांग से पाकिस्तान दहशत में है.. उसे डर नहीं यकीन हो गया है कि 400 पार के साथ मोदी आएंगे तो PoK को भारत में ले आएंगे...

 

Follow: Google News Icon
  • share