sb.scorecardresearch
Published Dec 24, 2024 at 12:26 PM IST

ये भारत की बात है: योगी राज में एनकाउंटर नॉनस्टॉप | Yogi | UP Encounter | Sambhal Violence

उत्तर प्रदेश में योगी राज में एनकाउंटर नॉनस्टॉप जारी है. पिछले 24 घंटे में यूपी के 5 शहरों में पुलिस ने आतंकी से लेकर अपराधियों का एनकाउंटर किया. योगी की पुलिस के ऑपरेशन ऑलआउट में तीन खालिस्तानी आतंकी भी ढेर हो गए. पंजाब में वारदात को अंजाम देने के बाद आतंकियों ने योगी राज में घुसने की गलती कर दी. पंजाब पुलिस से मिले इनपुट के बाद यूपी पुलिस ने तीनों आतंकियों को मार गिराया. पीलीभीत के साथ ही लखनऊ में योगी की पुलिस ने 24 घंटे में बड़े बैंक चोरी की गुत्थी सुलझा दी. 42 लॉकर तोड़कर करोड़ों की चोरी करने वाले गैंग को योगी की पुलिस ने घेर लिया. लेकिन अखिलेश को हर एनकाउंटर में योगी को घेरना है. एक बार फिर अखिलेश ने निशाना साधा..

Follow: Google News Icon
  • share