sb.scorecardresearch
पब्लिश्ड Dec 5, 2024 at 1:32 PM IST

ये भारत की बात है: संभल में गरजा बाबा बुलडोजर | Sambhal Violence | Rahul Gandhi |Bangladesh

उत्तर प्रदेश के संभल को लेकर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी आमने-सामने हैं. संभल में सियासत शुरू हो गई है. स्लिम वोटों को लेकर राहुल और अखिलेश में होड़ लगी है. कभी कांग्रेस संभल के लिए कूच करती है तो कभी समाजवादी पार्टी के नेता.आए दिन कोई ना कोई संभल जाने पर अड़ा है. पहले समाजवादी पार्टी के डेलिगेशन को संभल जाने से रोका गया, इसके बाद कांग्रेस के डेलिगेशन को योगी की पुलिस ने रोक दिया. इसके बाद खुद राहुल-प्रियंका संभल के लिए कूच करने के लिए निकल गए. लेकिन भारी सुरक्षा और गाजीपुर बॉर्डर पर बैरिकेडिंग के बाद उन्हें रोक दिया. योगी की पुलिस के तगड़े इंतजाम के आगे इन्हें यू-टर्न लेना पड़ा..जिसके बाद वो संविधान की दुहाई देने लगे.

Follow: Google News Icon
  • share