sb.scorecardresearch
पब्लिश्ड Dec 2, 2024 at 1:06 PM IST

ये भारत की बात है: संभल पर सियासी बवाल | Sambhal Jama Masjid | Syria Rebel War| CM Yogi

संभलजामा मस्जिद सर्वे के बाद आगजनी, हिंसा, फायरिंग मामले को लेकर अब पुलिस ने 120 से अधिक दंगाइयों के फोटो जारी किए हैं. ये सभी दंगाई हाथों में पत्थर, डंडे और हथियार लिए नजर आए हैं. हालांकि दर्जनों दंगाइयों ने चेहरे पर नकाब लगाया हुआ था. ये नखासा और जामा मस्जिद इलाके के फोटो हैं जिनमें दंगाइयों की पहचान की गई है. पुलिस ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि शहर के अमन के लिए दंगाइयों को पहचानिए. दंगाइयों से नुकसान की वसूली भी की जाएगी. यहां दंगाइयों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस को सूचना दीजिए. पुलिस प्रशासन ने बुधवार को कई दंगाइयों की तस्वीरें सार्वजनिक कर दी हैं. इन पर आरोप है कि इन्होंने रविवार को संभल में उपद्रव और पथराव किया था. इन्‍हीं लोगों ने पुलिस के साथ-साथ मस्जिद सर्वेक्षण टीम पर भी हमला किया था. पुलिस ने बताया कि 3 महिलाओं समेत 120 से अधिक दंगाइयों की पहचान की जा रही है. ये सभी दंगा बढ़ाने, पथराव करने और सरकारी संपत्ति की तोड़फोड़ कर रहे थे. संभल में रविवार को हुए हिंसक घटना में 4 युवकों की मौत हो गई थी जबकि पुलिसकर्मियों समेत कई लोग घायल हुए थे.

Follow: Google News Icon
  • share