sb.scorecardresearch
Published Sep 30, 2024 at 2:59 PM IST

ये भारत की बात है: नेतन्याहू के डर से छिपा खामेनेई? | Modi | World | PoK | Sunita Williams

कश्मीर के अंतिम फेज का चुनाव बदल गया है। बिना प्रचार किए भी महबूबा मुफ्ती और उमर अब्दुल्ला माहौल बना रहे हैं। तो आपको बता दें कि हसन नसरल्ला, इस्माइल हानिया और कासिम सुलेमानी आतंकी थे। आतंकी सगंठन चलाते थे इसलिए वो मारे गए। लेकिन इनको नसरल्ला इसलिए अच्छा लग रहा है क्योंकि कश्मीर के अंतिम फेज के चुनाव में शिया वोट दिख रहा है। हिजबुल्ला के नसरल्ला का शियाओं से ताल्लुक है। कश्मीर के जिन इलाकों में प्रदर्शन हो रहे हैं, वो शिया बाहुल्य क्षेत्र है। पहले फेज में वोटर्स की संख्या काफी अच्छी रही थी. अब सात जिलों के 40 विधानसभा क्षेत्रों को कवर करने वाले अंतिम फेज के लिए 1 अक्टूबर को मतदान होना है. इसमें पूर्व उपमुख्यमंत्री तारा चंद और मुजफ्फर बेग समेत 415 उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत का फैसला होगा. 

Follow: Google News Icon
  • share