पब्लिश्ड Jan 6, 2025 at 12:41 PM IST
ये भारत की बात है: मुसलमानों की जमीन पर महाकुंभ? | Mahakumbh 2025 | CM Yogi | Akhilesh Yadav
दुनिया में महाकुंभ की चर्चा है और हिन्दुस्तान में इस पर शुरू हो गया है नया घमासान. महामंडलेश्वर ने मुस्लिम प्रवेश पर रोक की मांग की है. पहले अखाड़ों और हिंदू संगठनों ने कुंभ में मुस्लिमों की एंट्री पर बैन लगाया. तो भारी बवाल हुआ और अब महाकुंभ की ज़मीन पर वक्फ वाला दावा करने पर घमासान छिड़ गया है, एक मौलाना ने दावा किया कि महाकुंभ का मेला वक्फ की जमीन पर हो रहा है. मुसलमानों को महाकुंभ में बैन की मांग पर माहौल गर्म है. कुंभ की तैयारियों के बीच वक्फ के दावा वाला बयान आया तो नया संग्राम शुरू हो गया है. साधु-संत खुलकर इसका विरोध कर रहे हैं और कह रहे हैं कि आस्था पर सवाल किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे