महाराष्ट्र में नतीजे आए नहीं और सीएम को लेकर खींच-तान शुरू हो गई है. सीएम को लेकर सबसे ज्यादा बवाल मचा है महाविकास अघाड़ी में जहां सीएम की कुर्सी को लेकर कांग्रेस और उद्धव सेना में ऐसी दरार उभरी है कि गठबंधन ही टूट की कगार पर पहुंच गया है. महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष खुलकर दावा कर रहे हैं कि महाराष्ट्र में सरकार महाविकास अघाड़ी की होगी और सीएम कांग्रेस का होगा, उद्धव की पार्टी ने इस पर कड़ा ऐतराज जताया और अपनी नाराजगी राहुल-खड़गे तक पहुचा दी है.. विधानसभा चुनाव के नतीजों की घड़ी नजदीक आ चुकी है. शनिवार सुबह 8 बजे से काउंटिंग शुरू होगी. इससे पहले महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल तेज हो गई है. सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन और विपक्षी महा विकास अघाड़ी (एमवीए) दोनों ही कड़े मुकाबले की स्थिति में सरकार बनाने की तैयारी में जुट गए हैं.