ये भारत की बात है: LAC से चीन के उखड़े तंबू! | PM Modi | Lawrence Bishnoi | Gyanvapi Masjid
चीनी सैनिकों ने खुद कई टेंट उखाड़ दिए हैं...और कई टैंक और आर्मी गाड़ियों के साथ वो बॉर्डर से पीछे हटने लगे हैं...मतलब जिनपिंग की जो सेना भारत पर नज़र डाले LAC पर अड़ी थी..उसे मोदी के सामने झुकना ही पड़ा...दुनिया भी हैरान है कि मोदी ने कूटनीति का कैसा जाल बुना है कि सुपरपावर का दम भरने वाला ड्रैगन बात-मुलाकात और समझौते पर आ गया...भारत और चीन के बीच ईस्टर्न लद्दाख पर पेट्रोलिंग को लेकर समझौते के बाद अब डिसइंगेजमेंट का काम शुरू हो गया है। आपको याद होगी वो गलवान झड़प जब भारतीय शेरों ने चीनियों को धूल चटाई थी... 15 जून 2020 को चीन ने ईस्टर्न लद्दाख के सीमावर्ती इलाकों में एक्सरसाइज के बहाने सैनिकों को जमा किया था। इसके बाद कई जगह पर घुसपैठ की घटनाएं हुई थीं..भारत सरकार ने भी इस इलाके में चीन के बराबर संख्या में सैनिक तैनात कर दिए थे। हालात इतने खराब हो गए कि LAC पर गोलियां चलीं।